माली समाज के लड़कों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाए : सैनी
सीसवाली, 19 सितंबर, महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष मनीषा सैनी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र प्रेषित कर माली सैनी समाज के युवकों पर 15 सितंबर को दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने की अपील की है। सैनी ने पत्र में बताया कि राज्य के माली सैनी समाज के युवाओं द्वारा मांगी जा रही राजस्थान सरकार से कुछ मांगों के लिए आंदोलन किया जा रहा था। अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना लोकतंत्र में सब का अधिकार है। आरक्षण के लिए संघर्षरत माली सैनी समाज के लोगों पर प्रशासन द्वारा जयपुर में देर रात लाठीचार्ज करना निंदनीय है व लोकतंत्र पर प्रहार है। सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील करती हूं, कि समाज के हितों के लिए संघर्षरत माली समाज के प्रति संवेदनशीलता रखते हुए सभी युवाओं की रिहाई की जाकर दर्ज मुकदमें वापस लिए जाएं।
8 thoughts on “माली समाज के लड़कों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाए : सैनी”
Comments are closed.