कंजरी बालाओं का रंगारंग कार्यक्रम (सीसवाली न्यूज)
फिरोज़ खान
सीसवाली।कंजरी नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम मेला रंगमंच पर शानदार प्रस्तुति के साथ सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम के अतिथि अहले जमात ईदगाह कमेटी सदर अब्दुल गफूर अंसारी, दिनेश खंडेलवाल, धनराज नागर, श्यामनोहर नागर, सीताराम कनाडा,लोकेश जाजपुरा, सत्यनारायण सोनी,राजेन्द्र यादव,मुकेश बैरवा,रामस्वरूप गोचर,अन्नू टेलर,बंटी मेवाती,रेवडिलाल गोया,कालूराम,हरिराम प्रजापति थे।अतिथियों का स्वागत सरपँच एम इदरीश खान,मेला अध्यक्ष गिरिराज गौतम उर्फ जन्नत मिस्त्री,उप सरपंच लोकेश बैरवा,वरिष्ठ वार्ड पंच नजरुदीन अंसारी,रफीक भाटी,प्रभात गौतम,वेदप्रकाश यादव,सूरजमल बैरवा,मनोज लोदवाल,दिनेश नागर ने स्वागत किया। रंगमंच पर कंजरी बालाओं द्वारा राजस्थानी,फिल्मों गानों पर शानदार प्रस्तुति दी।
12 thoughts on “कंजरी बालाओं का रंगारंग कार्यक्रम (सीसवाली न्यूज)
फिरोज़ खान”
Comments are closed.