कबड्डी प्रतियोगिता में क्वाटर फाइनल मुकाबले खेले गए
फिरोज़ खान
सीसवाली । कस्बे में दस दिवसीय विशाल श्री वीर तेजाजी महाराज मेले में चल रही चार दिवसीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन रोमांचकारी मैच खेले गए। जिसमें क्वाटर फाइनल मैच लिसाड़िया व तिसाया ए के बीच खेला गया। जिसमें लिसाड़िया टीम विजेता रही। दूसरे क्वाटर फाइनल मैच चंद्रेशल व बड़ोद के बीच खेला गया। जिसमें चंद्रेशल की टीम विजेता रही। तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच काचरी व बरुनी के बीच खेला गया। जिसमें काचरी टीम विजेता रही। इन मैचों अतिथि डाॅक्टर दीनदयाल मीणा, पूर्व सरपंच केलाशचंद शर्मा, कपिल मीणा व्याख्याता, पूर्व उप प्रधान निशांत शर्मा, डब्बू शर्मा थे। मेला महामंत्री वेदप्रकाश यादव, कन्हैयालाल सुमन, प्रभात गौतम,उप सरपंच लोकेश बैरवा, वरिष्ठ वार्ड पंच नजरुदीन अंसारी, मेला प्रमुख मनोज बैरवा, रघुवीर प्रसाद, मेला अध्यक्ष गिरिराज गौतम आदि ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। दिनभर ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता में खेल प्रेमी कबड्डी का आंनद लिया। खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रहे।दिनभर भीड़ जमा रही।
9 thoughts on “कबड्डी प्रतियोगिता में क्वाटर फाइनल मुकाबले खेले गए (सीसवाली न्यूज)
फिरोज़ खान”
Comments are closed.