महात्मा गांधी इंगलिश मीडियम स्कूल में प्रवेश 4 मई से( इटावा न्यूज)
जानिए कैसे होगा एडमिशन
राज्य के महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम विद्यालयों में सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 4 मई से शुरू होने वाली है । इसी क्रम में कोटा ज़िले के इटावा ब्लॉक विद्यालय में भी कक्षा एक से दस तक की रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा जिसके लिए प्रवेश विज्ञप्ति जारी कर दी गई है । प्रधानाचार्य असलम अंसारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्री प्राइमरी एवं एक से दसवीं तक कक्षाओं की रिक्त सीटों पर 4 से 9 मई तक आवेदन किया जा सकेगा । प्राप्त आवेदनों की सूची 11 मई को जारी कर 12 को लॉटरी निकाली जाएगी । इसके पश्चात 13 मई को चयनित विद्यार्थियों की फाइनल सूची जारी की जाएगी। संपूर्ण प्रवेश प्रक्रिया के लिए अध्यापिका प्रीति शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है । कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश सूचना शिक्षा विभाग के आदेशानुसार बाद में अलग से जारी की जाएगी।
One thought on “महात्मा गांधी इंगलिश मीडियम स्कूल में प्रवेश 4 मई से( इटावा न्यूज)जानिए कैसे होगा एडमिशन”
Comments are closed.