मोहम्मद अशफाक बने मांगरोल ईदगाह कमेटी के सदर
नवनियुक्त ईदगाह सदर का किया मुस्लिम समाज के लोगो ने स्वागत
मांगरोल।कस्बे में मंगलवार को ईदगाह मस्जिद मांगरोल में ईद उल फितर के अवसर पर ईदगाह कमेटी के नए सदर का प्रस्ताव रखा गया ।जिसमें सर्वसम्मति से मोहम्मद अशफाक(अंसारी खाद भण्डार)वालो को ईदगाह कमेटी का नया सदर बनाया गया।उनके सदर बनने पर मुस्लिम समाज में खुशी की लहर। इसके बाद नए सदर जनाब सेठ मोहम्मद अशफाक साहब का ईदगाह कमेटी के सदर चुने जाने पर मुस्लिम समाज द्वारा उनका इस्तकबाल किया गया। तथा खान एवं गोपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया ने भी ईद की मुबारकबाद दी व नए सदर मोहम्मद अशफाक अंसारी खाद भंडार वालो का व मांगरोल शहर काजी मुबश्शर अली जी का साफा पहनाकर स्वागत किया। नगर पालिका माँगरोल के अध्यक्ष जनाब कोशल जी सुमन व प्रधान पति हंसराज मीणा के नेतृत्व में भी कांग्रेसजनों ने भी स्वागत किया। तथा पब्लिक हैल्प सोसायटी के सरपरस्त निसार भाई जयपुर वालो के नेतृत्व में व असगर अली पूर्व वाइस चेयरमैन व वक्फ सदर अहसान अंसारी के नेतृत्व में भी नगरपालिका के मुस्लिम पार्षदों द्वारा भी सेठ मोहम्मद अशफाक साहब को मुबारकबाद पेश करके स्वागत इस्तकबाल किया गया। इसके बाद ईदगाह सदर मोहम्मद अशफाक ने सभी मुस्लिम समाज का शुक्रिया अदा किया।
करीम नगर कब्रिस्तान में इंटरलॉकिंग कार्य शुरू
ईदगाह कमेटी के नवनियुक्त सदर मोहम्मद अशफाक ने लिया चल रहे कार्य का जायजा
मांगरोल। कस्बे के करीम नगर कब्रिस्तान में लंबे समय से आ रही इंटरलॉकिंग रोड़ का बुधवार को वक्फ कमेटी के अथक प्रयासो से समाधान हो गया है। तहसील वक्फ कमेटी सदर अहसान अंसारी ने बताया कि कब्रिस्तान में आने वाले लोगो को बरसात के मौसम में लंबे समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पिछले दिनों वक्फ कमेटी के सदर द्वारा यहां का अवलोकन करने के दौरान सामने आया था कि करीम नगर कब्रिस्तान में इंटरलॉकिंग रोड़ बाउंड्रीवाल, वजू खाना, वेटिंग रूम नहीं होने से परेशानी बढ़ रही थी। जिसको लेकर वक्फ सदर अहसान अंसारी ने नगरपालिका अध्यक्ष कौशल किशोर सुमन व अधिशासी अधिकारी शुभम गुप्ता को अवगत कराया।नगरपालिका अध्यक्ष कौशल सुमन ने गंभीरता से लेकर 1करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग रोड़,बाउंड्रीवाल,वजू खाना, वेटिंग रूम का कार्य करवाया जा रहा है।इसके बाद ईदगाह कमेटी के नवनियुक्त सदर मोहम्मद अशफाक व जिला मदरसा बोर्ड के पूर्व वाइस चेयरमैन डॉ इकबाल, अंजुमन कमेटी सरपरस्त जाकिर भाई, अंजुमन कमेटी के पूर्व सदर सोहेल अंसारी, वक्फ कमेटी पूर्व सदर अब्दुल सलाम, अंजुमन कमेटी के पूर्व सेक्रेट्री मोहम्मद इलियास ने भी करीम नगर कब्रिस्तान में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया ।तथा वक्फ कमेटी सदर अहसान अंसारी को अच्छा कार्य करवाने की हिदायत दी।
21 thoughts on “मोहम्मद अशफाक बने मांगरोल ईदगाह कमेटी के सदर”
Comments are closed.