सीसवाली नदी में नजर आया मगरमच्छ
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान

Sufi Ki Kalam Se

सीसवाली नदी में नजर आया मगरमच्छ
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान
सीसवाली। सीसवाली खाड़ी नदी में कई दिनों से मगरमच्छ नजर आ रहा है। शुक्रवार को नदी के किनारे पर धूप सेखता नजर आया। लोगो ने बताया कि गुलाबपुरा के रास्ते से श्मशान घाट के पास होकर पापडली गांव में जाने का रास्ता है। इसी रास्ते से होकर लोग आते जाते रहते है। और जिस स्थान पर मगरमच्छ दिखाई दिया है उसी रास्ते मे नदी में होकर लोगो का निकलना है।वही आसपास खेतो पर नदी में नहाने धोने के लिए भी लोगो का आना जाना है। वार्ड पंच दिनेश नागर ने बताया कि यह मगरमच्छ कई दिनों से नजर आ रहा है। इससे लोगो मे भय व्याप्त है। उन्होंने वन विभाग से इस मगरमच्छ को पकड़ने की मांग की है।


Sufi Ki Kalam Se

7 thoughts on “सीसवाली नदी में नजर आया मगरमच्छ
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान

  1. Pingback: noonoo.org
  2. Pingback: marbo 9000 puff

Comments are closed.

error: Content is protected !!