सूफ़ी की कलम से…
@कोटा न्यूज
पंचायत अंसारियान कोटा का, 21वां इज्तिमाई निकाह प्रोग्राम का पहला चरण सम्पन्न
————————————-
आज दिनांक 1फरवरी 2021 सोमवार को पी ए एस गार्डन कोटा में पंचायत अंसारियान समिति कोटा के तत्वावधान में 21 वां इज्तिमाई निकाह प्रोग्राम (सम्मेलन) का प्रथम चरण का आयोजन किया गया ।
समिति के जनरल सेक्रेट्री अक़ील अंसारी के अनुसार प्रथम चरण में 17 जोड़ों का निकाह शहर क़ाज़ी अनवार अहमद साहब की सरपरस्ती में पढ़ाया गया ।
इस अवसर पर दूल्हा दुल्हनों को घर गृहस्थी के सामान उपहार स्वरूप भेंट किए गए । दोनों पक्षों को भोजन के 25–25 पेकेट भी दिए गए ।
प्रोग्राम में अध्यक्ष लियाकत हुसैन अंसारी , ख़ाज़िन रिज़वानुद्दीन अंसारी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज़हूर अहमद , जमील अहमद , साबिर हुसैन अंसारी, ज़रग़ाम अहमद , रफीक अहमद, हाजी मुस्तक़ीम, मुश्ताक अहमद , तारीफ भाई ,सलीम शेरी ,सिराज अहमद अंसारी आदि ने दूल्हा दुल्हनों को खुशहाल ज़िन्दगी के लिए शुभकामनाएं दीं ।
21वां इज्तिमाई निकाह प्रोग्राम पूरे सप्ताह कोविड 19 की सरकारी गाइड लाइन की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए आयोजित किया जा रहा है । इस प्रकार पूरे एक सप्ताह में 67 जोड़ों का निकाह सम्पन्न होगा । प्रोग्राम में हुसैन भाई , शाकिर हुसैन, फैजुल हक़ , अलीम भाई , रऊफ भाई, नईम दानिश , हाजी हफीज़ , सरपरस्त हाजी रज़ाक़ , हाजी सज्जाद, हनीफ ठेकेदार , मास्टर करीम, पार्षद परवेज़ अख़्तर, साहिब हुसैन, सलीना शेरी , अनीस, इमरान, बबलू अशफाक़ , सादिक़ आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इन्तिज़ामात की देख रेख में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रोग्राम में कोटा के अतिरिक्त राजस्थान राज्य के अन्य ज़िलों से भी जोड़ों ने भाग लिया ।
43 thoughts on “पंचायत अंसारियान कोटा का, 21वां इज्तिमाई निकाह प्रोग्राम का पहला चरण सम्पन्न”
Comments are closed.