मोमबत्ती जलाकर स्वर्गीय परिधि जैन को श्रद्धांजलि अर्पित
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान
बारां,सीसवाली।राजस्थान प्रदेश माली(सैनी) महासभा की महिला जिला अध्यक्ष एवं सीसवाली कांग्रेस कमेटी महिला नगर अध्यक्ष मनीषा सैनी के नेतृत्व में करीब सवा सौ महिलाओं व पुरुषों ने सोमवार शाम 7 बजे कस्बे में परिधि जैन को 2 मिनट का मौन रखकर, मोमबत्ती जला कर पुष्पांजलि द्वारा नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मनीषा सैनी ने कहा कि पिछले दिनों कोटा में कोचिंग छात्रा परिधि की निर्मम हत्या कर दी गई थी। एक बेटी की कोचिंग ट्यूशन के नाम पर हत्या हुई है। यह विश्वास का खून है, इस घटना से हर मां-बाप आशंकित है, परिधि के गुनहगार को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि इस तरह की कोई वारदात नहीं हो सके। इस मौके पर शोभाग बाई, हेमलता बाई,कांति बाई, कजोड़ बाई, साक्षी सुमन,नेहा कहार,रिंकू कहार,दीक्षा कहार,शालू कहार,अनिता कहार, रुक्मणि देवी,डूंगरी बाई, पूर्व मेंबर,मंजू बाई, सुशीला बाई, मूली बाई,ग्यारसी बाई,लाड बाई, पायल कहार, अनिता कहार, सीता बाई, निकिता कहार, रामजानकी बाई, छोटा बाई, निर्मला बाई व मुरलीधर कहार, मनीष, दौलतराम सुमन, सतीश सुमन,राधेश्याम सुमन, धनराज, राकेश, सुरेश, संजय,महावीर सुमन पुरषोतम, धनराज आदि महिला पुरुष मौजूद रहे।
17 thoughts on “मोमबत्ती जलाकर स्वर्गीय परिधि जैन को श्रद्धांजलि अर्पित
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान”
Comments are closed.