प्रसूता को रक्त की जरूरत पड़ी तो दौड़ पड़ा रक्तवीर (किशनगंज, बारां न्यूज)

Sufi Ki Kalam Se

प्रसूता को रक्त की जरूरत पड़ी तो दौड़ पड़ा रक्तवीर
किशनगंज 1मई किशनगंज क्षेत्र के छतरगंज ग्राम निवासी प्रसूता संतोष बाई w/o बृजेश सहरिया को डिलीवरी के दौरान एबी पॉजिटिव रक्त की जरूरत थी ब्लड बैंक में यह ग्रुप उपलब्ध नहीं होने पर उन्होंने छतरगंज निवासी नरेंद्र शर्मा को अवगत करवाया उन्होंने अपने हाडोती ब्लड डोनर सोसायटी ग्रुप में इस मैसेज को डाला मैसेज को पढ़कर किशनगंज वाइब्रेंट कोचिंग संस्थान के मनीष जी सेन ने बिना देरी किए बारां ब्लड बैंक पहुंचकर तुरंत ही प्रसूता को दुर्लभ एबी पॉजिटिव रक्त समूह का ग्रुप उपलब्ध करवाया! मनीष जी सेन समय-समय पर स्वैच्छिक व जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करते रहते हैं पिछली बार उन्होंने मकर संक्रांति के अवसर पर ब्लड बैंक बारां में पहुंचकर किया था रक्तदान अभी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार रक्तदान शिविरों की कमी के चलते ब्लड बैंक बारा में कई ग्रुप शार्ट हो गए हैं जिसके चलते आए दिन मरीजों को परेशानी होती रहती है इसी क्रम में हाडोती ब्लड डोनर सोसाइटी के रक्तवीरों ने अपने-अपने क्षेत्रों की कमान संभाल रखी है जिसमें अंता मांगरोल छीपाबड़ौद नाहरगढ़ किशनगंज केलवाड़ा और देवरी तक से रक्तवीर ब्लड बैंक बारां में पहुंचकर जरूरतमंदों को रक्तदान कर रहे हैं। (न्यूज सोर्स :महबूब खान)


Sufi Ki Kalam Se

18 thoughts on “प्रसूता को रक्त की जरूरत पड़ी तो दौड़ पड़ा रक्तवीर (किशनगंज, बारां न्यूज)

  1. Pingback: Dan Helmer
  2. Pingback: 123auto
  3. Pingback: Jacksonville SEO
  4. Pingback: visit our website
  5. Pingback: this link
  6. Pingback: Diyala Univer
  7. Pingback: online chat
  8. Pingback: นักสืบ

Comments are closed.

error: Content is protected !!