मदरसा खेल महोत्सव आज
27/02/24 पाटोदी:–
राजस्थान मदरसा बोर्ड के निर्देशानुसार प्रथम जिला स्तरीय मदरसा खेल महोत्सव का आगाज आज 10:00 बजे कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय टाईप 4 के मैदान में मदरसा इस्लामिया गौसिया के मेजबानी में होगा। इस जिला स्तरीय खेल महोत्सव में बाड़मेर जिले की टीम में भाग लेगी ।इस खेल महोत्सव में कबड्डी एवं दौड़ का आयोजन होगा जिसमें मदरसो की छात्र एवं छात्राएं भाग लेंगे। पाटौदी सेक्टर प्रभारी एवं खेल सचिव बशीर शाह साई ने बताया कि इस खेल महोत्सव में पाटौदी ब्लॉक के पंजीकृत मदरसो के प्रतिभागी शामिल होंगे। इसके अलावा जिले के सभी ब्लॉकों के विजेता टीमे भाग लेगी। इस खेलो के जरिए अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को बाहर निकालने का प्रयास किया है। तथा इस नवाचार का उद्देश्य राज्य सरकार अल्पसंख्यक वर्ग को शिक्षा के क्षेत्र एवं खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढ़ाने तथा नामांकन वृद्धि की दिशा मे अहम कड़ी माना जा रहा है। इस खेल महोत्सव में पाटौदी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक मामलात एवं कल्याण विभाग के अधिकारी ,शारीरिक शिक्षक, शिक्षा अनुदेशक, एवम् खेल प्रेमी मौजूद रहेंगे।
cytotec abortion pill https://cytotec24.com/ purchase cytotec
Abortion pills online https://cytotec24.com/ buy misoprostol over the counter
Cytotec 200mcg price https://cytotec24.com/ buy cytotec over the counter
buy cytotec online fast delivery https://cytotec24.com/ cytotec online
cytotec pills online https://cytotec24.com/ order cytotec online
cytotec pills online https://cytotec24.com/ cytotec pills buy online