मदरसा खेल महोत्सव आज (पाटोदी न्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

मदरसा खेल महोत्सव आज

27/02/24 पाटोदी:
राजस्थान मदरसा बोर्ड के निर्देशानुसार प्रथम जिला स्तरीय मदरसा खेल महोत्सव का आगाज आज 10:00 बजे कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय टाईप 4 के मैदान में मदरसा इस्लामिया गौसिया के मेजबानी में होगा। इस जिला स्तरीय खेल महोत्सव में बाड़मेर जिले की टीम में भाग लेगी ।इस खेल महोत्सव में कबड्डी एवं दौड़ का आयोजन होगा जिसमें मदरसो की छात्र एवं छात्राएं भाग लेंगे। पाटौदी सेक्टर प्रभारी एवं खेल सचिव बशीर शाह साई ने बताया कि इस खेल महोत्सव में पाटौदी ब्लॉक के पंजीकृत मदरसो के प्रतिभागी शामिल होंगे। इसके अलावा जिले के सभी ब्लॉकों के विजेता टीमे भाग लेगी। इस खेलो के जरिए अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को बाहर निकालने का प्रयास किया है। तथा इस नवाचार का उद्देश्य राज्य सरकार अल्पसंख्यक वर्ग को शिक्षा के क्षेत्र एवं खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढ़ाने तथा नामांकन वृद्धि की दिशा मे अहम कड़ी माना जा रहा है। इस खेल महोत्सव में पाटौदी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक मामलात एवं कल्याण विभाग के अधिकारी ,शारीरिक शिक्षक, शिक्षा अनुदेशक, एवम् खेल प्रेमी मौजूद रहेंगे।


Sufi Ki Kalam Se

103 thoughts on “मदरसा खेल महोत्सव आज (पाटोदी न्यूज़)

  1. ?Hola usuarios de apuestas
    CasasApuestasSinDni es una excelente alternativa si lo que buscas es jugar sin limitaciones. Las casas apuestas sin dni que aquГ­ se presentan no solo son fГЎciles de usar, sino que tambiГ©n ofrecen promociones constantes para usuarios nuevos y frecuentes.
    apuestas deportivas sin dni ahora – casas de apuestas sin dni
    ?Que tengas excelentes tiradas !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!