राजस्थान की बहुचर्चित परीक्षा रीट ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है जिसका ना सिर्फ अभ्यर्थियों को इंतजार था बल्कि पूरे प्रदेश में इसकी चर्चा गर्म है। जिस धूमधाम से पूर्व मे रीट का पेपर हुआ था उसी धूमधाम से रद्द भी हो गया था। पूर्व में रीट परीक्षा के पेपर लीक होने के कारण अभ्यर्थियों को तो नुकसान हुआ ही था, साथ ही राज्य सरकार की भी काफी किरकिरी हुई थी। ऐसे में एक बार फिर से यह रीट परीक्षा बेरोजगारों के साथ साथ सरकार के लिए भी कड़ी चुनौती है। गौरतलब है कि 23 और 24 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा में लगभग 16 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।
5 thoughts on “रीट परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी, 23-24 जुलाई को होनी है परिक्षा”
Comments are closed.