महबूब अली ‘महबूब’ के ग़ज़ल संग्रह आरज़ू का हुआ चयन।
राजस्थान साहित्य अकादमी ने जारी की पांडुलिपि सहयोग सूची ।
राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर द्वारा सत्र 2023-24 में कुल 133 कवियों एवं शायरों की पांडुलिपियों का चयन प्रकाशन सहयोग हेतु किया है अध्यक्ष श्री दुलाराम सारण ने कवियों एवं रचनाओं की सूची जारी की है जिसमें ग्राम पंचायत पचेवर (टोंक) के शायर महबूब अली महबूब के ग़ज़ल संग्रह आरज़ू का चयन राजस्थान साहित्य अकादमी की पांडुलिपि सहयोग योजना हेतु किया गया है अकादमी सचिव बसंत सिंह सोलंकी के अनुसार श्री महबूब अली महबूब की कृति ‘आरज़ू ग़ज़ल विधा में चयनित की गई है।

snow jazz
Rüyada Altın Görmek Ne Anlama Gelmektedir?