सातवें इज़्तिमाई सम्मेलन में 19 जोड़ो ने किया निकाह क़बूल (सीसवाली न्यूज़)
रविवार सुबह, सीसवाली सरज़मीं के मंडी प्रांगण में सातवें ऑल मुस्लिम इज़्तिमाई सम्मेलन में उन्नीस जोड़ो ने निकाह क़बूल किया । अंसारी समाज विकास सेवा समिति के बैनर तले आयोजित होने वाले इस सम्मेलन के अध्यक्ष सिद्दीक़ भाई नौसरानी, सेक्रेटरी आरिफ़ अंसारी और ख़ज़ांची कल्लू भाई बैंड मास्टर थे ।अंसारी विकास सेवा समिति के अध्यक्ष आरिफ भाईजान (नसीब) से प्राप्त जानकारी के अनुसार इज़्तिमाई निकाह प्रोग्राम में 8000 आदमियों का खाना बनाया गया था ।साथ ही ये भी बताया कि सम्मेलन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के साथ साथ उचित पार्किंग व्यवस्था भी है ।
सम्मेलन में जोड़ों का निकाह शहर क़ाज़ी मुहम्मद इसहाक साहब ने करवाया जिनका साथ क़स्बे भी मस्ज़िदों के सभी पेश इमामो ने भी दिया। महात्मा गांधी आदर्श ग्राम पंचायत सीसवली सरपंच एम इदरीस ख़ान की तरफ़ से पानी की व्यवस्था की गई । आशिक़ शाह ,श्याम सोनी , सेठ उस्मान पलायथा वाले , अन्नू टेलर, ख़्वाज मोहम्मद , अलानूर रोटेदा वाले ,बुन्दु भाई , पार्षद आरपी मीणा ,राजेंद्र कलवार, मुश्ताक भाई द्वारा दूल्हा दुल्हन को अपनी तरफ़ से तोहफ़े दिये गये । सम्मेलन में अहले जमात ईदगाह कमेटी के सदर अब्दुल गफ़ूर अंसारी, मोमिनान पंचायत सदर अब्दुल कलाम मिस्त्री ,नवनियुक्त वक़्फ़ बोर्ड ज़िलाध्यक्ष साजिद सलीम ,डायरेक्टर गोपाल शर्मा ,अनीता नागर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए । सम्मेलन में माइक व्यवस्था ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी इनायत हुसैन , निसार मंसूरी और हास्य कलाकार आरिफ़ मंसूरी ने किया ।
10 thoughts on “सातवें इज़्तिमाई सम्मेलन में 19 जोड़ो ने किया निकाह क़बूल (सीसवाली न्यूज़)”
Comments are closed.