नगरपालिका भूमि का आंवटन निरस्त करवाने की मांग को लेकर आज सीसवाली बन्द (फ़िरोज़ खान न्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

नगरपालिका भूमि का आंवटन निरस्त करवाने की मांग को लेकर आज सीसवाली बन्द (फ़िरोज़ खान न्यूज़)
सीसवाली।संघर्ष समिति सीसवाली के आह्वान पर व्यापार महासंघ सीसवाली ने कस्बा 2 बजे तक बंद रहेगा। नगरपालिका की 4 बीघा सिवायचक भूमि का आवंटन निरस्त करवाने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है।जिसके तहत सीसवाली बंद रखा गया।वही संघर्ष समिति द्वारा धरना दिया जा रहा है।धरने का आज 5 वा दिन है।बंद के आह्वान को देखते हुए कस्बा बंद जरूर था। मगर शनिवार को मोटरमार्केट बंद रहता है।मोहर्रम को देखते हुए मुस्लिम समाज के भी प्रतिष्ठान बंद थे।बंद का आह्वान 2 बजे तक का ही था।

यह कहना है लोगो का
राजस्थान सरकार ने खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की मांग पर बजट घोषणा में सीसवाली को नगरपालिका बनाने की घोषणा की थी।इसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा नगरपालिका भूमि के लिए सिवायचक की 4 बीघा आवंटन की है।विद्यालय प्रशासन व संघर्ष समिति का कहना है कि इस भूमि पर विद्यालय का कब्जा था।इसको आवंटन नही करना था।अन्य कही भी किया जा सकता था।इसको लेकर भाजपा,संघर्ष समिति, एबीवीपी द्वारा निरस्त करवाने को लेकर आंदोलन किया जा रहा है।जबकि आम लोगो का कहना है कि नगरपालिका कस्बे के पास में ही होना चाहिए जिससे आमजन को सरकारी कार्य के लिए दूर नही जाना पड़े और आसानी से आम आदमी पहुंचकर लाभ ले सके।वही वृद्धजनों,दिव्यांग, महिला व पुरुष का कहना है कि नगरपालिका कस्बे के पास ही होना चाहिए।दूर होने पर हम लोगो को आने जाने में असुविधा होगी।


Sufi Ki Kalam Se

5 thoughts on “नगरपालिका भूमि का आंवटन निरस्त करवाने की मांग को लेकर आज सीसवाली बन्द (फ़िरोज़ खान न्यूज़)

  1. I think this is one of the most significant info for me.
    And i am glad reading your article. But want to
    remark on few general things, The website style is wonderful, the articles is really nice : D.
    Good job, cheers

  2. You actually make it appear really easy with your presentation however I find
    this matter to be actually something which I feel I might never understand.
    It kind of feels too complicated and very vast for me.
    I am having a look ahead on your subsequent post, I will try to get the cling of it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!