सीसवाली कि एकमात्र टीम शाह क्लब सेमीफ़ाइनल में , कल भिड़ेगी बपावर से
छबडा की शानू इलेवन और नानकपुरा में होगा दूसरा सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला
18 वी चैंपियन ट्रॉफी में आज तीन क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गये जिसमें जीतने वाली टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।सिंह क्लब नानकपुरा पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है इसी क्रम में आज का पहला मैच और प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला शाह क्लब सीसवाली और रानोदिया क्लब ईटावा के मध्य खेला गया ।
प्रतियोगिता मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने से प्राप्त जानकारी के अनुसार
शाह क्लब सीसवाली ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फ़ैसला किया । रानोदिया क्लब ईटावा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 88 रन बनाए और शाह क्लब सीसवाली को जीत के लिए 89 रन का लक्ष्य दिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाह क्लब सीसवाली ने इसे बहुत ही आसानी से मात्र 6.1 ओवर में प्राप्त कर सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली ।शाह क्लब ने ये मैच 7 विकेट से अपने नाम किया । मैच के हीरो रहे बिट्टू टेनिस को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया जिन्होंने नाबाद 42 रन बनाएं।
18 वी चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट में सीसवाली की टीम को भी कोई मैच जीतने पर आरिफ भाई नसीब की तरफ से 1100 रु का नकद पुरुस्कार दिया जा रहा है।
आज का दूसरा मैच अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला प्रिंस क्लब सीसवाली और शानू चिकन 11 छबड़ा के मध्य खेला गया । शानू क्लब 11 छबड़ा ने टॉस जीतकर बलेबाज़ी का फ़ैसला किया । शानू इलेवन छबड़ा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 157 रन बनाए और प्रिंस क्लब सीसवाली को जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य दिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिंस क्लब ने 9.4 ओवर में 104 रन पर आल आउट हो गयी और इस प्रकार ये मैच शानू चिकन इलेवन छबड़ा ने 54 रन से मैच अपने नाम कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली छबड़ा तीसरी टीम बनी । इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच अमनदीप सिंह रहे जिन्होंने 20 बॉल पर 71 रन की शानदार पारी खेली।
आज प्रतियोगिता में सभी क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गये और सेमीफाइनल के बाकी तीन स्थान के लिए मैच हुए।आज के मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश जी खंडेलवाल,सत्यनारायण नागर शाहपुरा,रोहित नागर सत्यनारायण सुमन,राधेश्याम मीना अध्यापक, पुरुषोत्तम जी असरमा,बंटी कहार, वेदप्रकाश यादव,राजेन्द्र सिसोदिया ,गफूर जी अंसारी सदर बंटी मेघवाल ग्रामसेवक ,मनोज बैरवा,संदीप बारां ,डब्बू शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी को खेल भावना से खेलने हेतु प्रेरित किया और जीत के लिए शुभकामनाये दी । जनरल रेफरी अब्दुल सलाम और प्रतियोगिता अध्यक्ष राधेश्याम नागर ने बताया कि सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर हिंदुस्थान लाइव11 पर की जा रही हैं ।
आज का तीसरा मैच और चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला हनी स्पोर्ट्स मांगरोल और बाबा क्लब बपावर के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर बपावर ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया जिसे प्रतियोगिता की सबसे सफल सलामी जोड़ी से सही साबित करते हुए 128 रन जोड़े।ब्रिजेश सोनी बारां ने 36 बाल पर 106 रन बनाकर प्रतियोगिता का चौथा शतक लगाया।और कैप्टन मुजमिल ने नाबाद 61 रन बनाये और टीम के स्कोर को 178 रन बनाये और मांगरोल को जीत के लिए 179 का लक्ष्य निर्धारित किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मांगरोल की टीम निर्धारित 10 ओवर में 141 रन ही बना सकी और ये मैच बपावर ने 37 के जीता।और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। मैन ऑफ द मैच बृजेश सोनी रहे 106 रन बनाकर 1 विकेट लिया। कल सेमीफाइनल मुकाबलो में पहला मुकाबला बाबा क्लब बपावर और शाह क्लब सीसवाली के मध्य और दूसरा सेमीफाइनल शानू इलेवन छबड़ा और नानकपुरा के मध्य खेला जाएगा इसके पश्चात तीसरे स्थान के लिए मैच खेला जाएगा।
कॉमेंट्री पैनल में मुकेश गोचर,इनायत हुसैन, दीपक कश्यप ,चंद्रप्रकाश सुमन भाया और स्कोरिंग पैनल में पवन शर्मा ,प्रदीप मीना,फैजल खान ,जगदीश मीना,कलाम खान और निर्णायक मंडल में यूसुफ खान,मनोज रावल,अशोक शर्मा, निरंजन मीना मोनू मोरवाल,दिनेश मीना ,रफ़ीक़ भाटी, महेंद्र प्रताप नागर Pet और बाउंसर रामचरण मीना,धर्मराज मीना,दीपक कश्यप ने ग्राउंड में शांति व्यवस्था बनाने में और ग्राउंड स्टाफ में सत्येंद्र भाया, प्रमोद सैनी,सलीम शाह,विशाल सुमन,रोहित राठौर ,सादाल अहमद, ,महेंद्र मीना, विजय रेनवाल,विशाल सुमन,मुकुट गोचर,रितिक सिंघल,शम्भू, सभी ने पूर्ण सहयोग दिया ।
12 thoughts on “सीसवाली कि एकमात्र टीम शाह क्लब सेमीफ़ाइनल में , कल भिड़ेगी बपावर से, छबडा की शानू इलेवन और नानकपुरा में होगा दूसरा सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला”
Comments are closed.