सीसवाली की नौ टीम खेलेगी 18 वीं चैम्पियंस ट्रॉफी में
प्रतियोगिता की तैयारीयाँ तेज़ , मैदान के बाद अब पेपर वर्क
18 वी चैंपियन ट्रॉफी 2022-23 के संदर्भ 14दिसंबर को महासतियो के मैदान में एक बैठक का आयोजन किया गया। जनरल रेफरी अब्दुल सलाम ने बताया कि बैठक का आयोजन स्थानीय टीमो की प्रतियोगिता में भागीदारी को सुनिश्चित करने और प्रतियोगिता की आगामी तैयारी के संबंध में रखा गया था। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्थानीय 9 टीमो जिन्होंने आवेदन किया था उन्हें सीधे मैच के लिए प्रतियोगिता में एंट्री दी जाएगी।
स्थानीय 9 टीमो में एनकाउंटर क्लब ,महाकाल क्लब,प्रिंस क्लब,अंसारी क्लब,पठान क्लब,गोविंद नगर सीसवाली,रामदेव क्लब,शाह क्लब,रॉयल क्लब टीमे शामिल होगी ।बैठक के सभी मे अपनी सम्मति जाहिर की। बैठक में अध्य्क्ष राधेश्याम नागर, यूनुस खान Pet ,अशोक शर्मा Pet यूसुफ खान Pet,मुकेश गोचर,पवन शर्मा,सलीम शाह ,सेफ अली खान,सत्येंद्र भाया, रितिक सिंघल,रौनक मीना,कालू पठान,दिनेश मीना, उपस्थित रहे।
13 thoughts on “सीसवाली की नौ टीम खेलेगी 18 वीं चैम्पियंस ट्रॉफी में प्रतियोगिता की तैयारीयाँ तेज़ , मैदान के बाद अब पेपर वर्क”
Comments are closed.