पाइप लाइन के लिए खोदा रास्ता नही हुआ ठीक नमाजियों को परेशानी
फ़िरोज़ खान
बारां(सीसवाली)।कस्बे की जामा मस्जिद की गली में जलदाय विभाग द्वारा पाइप लाइन डाली जा रही है।मगर ठेकेदार द्वारा इस कार्य मे कछुआ चाल से काम किया जा रहा है।इस कारण राहगीरों व नमाजियों को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है।यह पाइप लाइन जामा मस्जिद की गली में डाली जा रही है।खुदाई कार्य बिल्कुल मस्जिद के मुख्य दरवाजे के सामने होने से पांच वक्त नमाज पढ़ने वालों को ज्यादा परेशानी हो रही है।क्योंकि इनको तो मस्जिद में पांच बार अना ही पड़ेगा।इस रास्ते पर होकर वाहन चालको को भी निकलने में परेशानी हो रही है।सीसवाली वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष बंटी मेवाती व इमरान मिस्त्री ने बताया कि जो ठेकेदार इस लाइन को डाल रहा है उसको भी कई बार अवगत करवा दिया मगर कोई सुनवाई नही हो रही है।उन्होंने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को दुरभाष पर अवगत करवाकर इस पाइप लाइन के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग रखी है।
I like this blog very much, Its a rattling nice billet to read and obtain information.Money from blog