मुस्लिम समाज ने ईद की नमाज अदा कर
देश मे अमन चैन की दुआ मांगी
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान
सीसवाली।सीसवाली कस्बे में ईदुल फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।ईदगाह मस्जिद में शहर काजी इस्हाक मोहम्मद ने नमाज अदा करवाई।सदर अब्दुल गफूर अंसारी ने सबको ईद की मुबारकबाद दी।साथ ही सेकेट्री इनायत हुसैन द्वारा आय व्यय का ब्यूरो प्रस्तुत किया।मोमिनांन पंचायत के सदर कलाम मिस्त्री व हाजी कल्लुदीन अंसारी ने हाफिज ताज मोहम्मद की दस्तारबंदी की। ईद की नमाज शनिवार को सुबह 8:30 पर अदा करवाई गयी।कानून व शांति व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी उत्तम सिंह पुलिस जाब्ता के रहे मौजूद।नमाज अदा करने के बाद एक दुसरो ने गले मिलकर मुबारकबाद दी।मुस्लिम समाज के लोग नए परिधान पहनकर नमाज के लिए निकले।सुबह से कस्बे में रौनक दिखाई दी।
One thought on “मुस्लिम समाज ने ईद की नमाज अदा कर देश मे अमन चैन की दुआ मांगी, सीसवाली न्यूज़ (गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)”
Comments are closed.