सीसवाली सड़को, पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है लोगो को जल्द मिलेगी सड़को से राहत (गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)
बारां। बारां जिले के अंता विधानसभा सभा क्षेत्र के कई गांवों में विकास कार्य प्रगति पर चल रहे है।खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सीसवाली कस्बे में कई कार्यो की सौगात दी है।इसके तहत ही यह सब निर्माण कार्य प्रगति पर है।बारिश में खाड़ी नदी की पुलिया पर आवागमन बन्द हो जाने से कस्बे के लोगो को काफी परेशानी आती थी।गत वर्ष कस्बे में आई बाढ़ से तबाही हो गयी थी।तब खान व गोपालन मंत्री ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो का दौरा किया था।उसी समय लोगो ने पुलिया निर्माण की मांग रखी थी।उसके बाद मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा दोनों सड़क मार्ग व खाड़ी नदी की पुलिया की स्वीकृति करवाकर कार्य शुरू करवाया गया।हालांकि निर्माण कार्य चलने के कारण लोगो को असुविधा भी हो रही है।मगर सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर होने से कुछ समय बाद लोगो को आवाजाही में आसानी भी होगी।इन दिनों पटपडा से सीसवाली वाया छत्रपुरा होता हुआ समसपुर तक का सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है।इस सड़क मार्ग में बीच बीच मे सीसी व डामर हो चुका है।हालांकि अभी भी कई जगह पर छुटा हुआ है।इस मार्ग का निर्माण पूरा होने से बारां जिला मुख्यालय पर आने जाने का आवागमन आसान हो जाएगा।अभी भी इस सड़क मार्ग का निर्माण कार्य मे पूरा होने में काफी समय लगेगा।क्योंकि कार्य बहुत ही धीमी गति से किया जा रहा है।सीसवाली कस्बे में मांगरोल रोड़ से सीसी बनता हुआ आ रहा है।मगर यह भी अधूरा छोड़ दिया।अभी तो प्रताप चौक बस स्टैंड,कोटा रोड़ नाका चुंगी,अंता रोड़ का काम अधूरा पड़ा है।लोगो ने निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की है।इसी तरह कस्बे की खाड़ी नदी की पुलिया का काम शुरू कर दिया है। लोगो की आवाजाही के लिए अंता रोड़ खाड़ी नदी की पुलिया व बाईपास रोड़ का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बसंत कुमार गुप्ता ने बताया कि सीसवाली कस्बे में अंता रोड़ खाड़ी नदी पर उच्च स्तरीय पुल बनेगा। जिसकी लंबाई 300 मीटर ,चौड़ाई 12.5 मीटर ,ऊंचाई 40 फीट ,बाईपास 7.50 मीटर,जिस पर एप्रोच रोड़,410 मीटर,इस पुलिया के निर्माण की लागत राशि 24 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए है। जिसका कार्य तेज गति से दिन-रात चल रहा है।साधनों के निकलने के लिए अस्थाई बाईपास बना दिया है।वहीं पुरानी पुलिया को तोड़ने का कार्य चल रहा है।उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय पुलिया के पिलरों का कार्य बरसात से पूर्व बनाकर कर दिया जाऐगें।उच्च स्तरीय पुल से अंता,कोटा,बांरा,इटावा,श्योपुर,आदि के आने जाने वालों को सुविधा मिलेगी।लोगो ने बताया कि सड़कों का कार्य बारिश से पूर्व नही किया गया तो लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।वही सीसवाली की खाड़ी नदी की पुलिया का निर्माण भी बारिश से पूर्व नही होगा।जिस कारण मार्ग भी बाधित रह सकता है।लोगो ने निर्माण कार्य मे तेजी लाने की मांग की है।
One thought on “सीसवाली सड़को, पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है , लोगो को जल्द मिलेगी सड़को से राहत (गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)”
Comments are closed.