ढाई वर्षिय नाबालिका के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार (फ़िरोज़ खान बारां/सीसवाली न्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

ढाई वर्षिय नाबालिका के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
फ़िरोज़ खान
बारां
। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी बारां ने बताया कि 11 मई को फरियादी ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि समय करीब 4-5 बजे की बात है मै मेरे घर पर सो रहा था। मेरी पत्नी मार्केट में गई हुई थी मेरी बच्ची जिसकी उम्र 2-3 साल की जो सोनु पुत्र बाबुलाल के घर पर थी इसी समय मेरा भाई मेरे घर पर आया उसने बताया कि तेरी बच्ची रो रही है जिसके लगी हुई है उसके बाद मेरी बहिन गोद में उठाकर मेरे घर पर लाई फिर मै और मेरी बहिन मेरी बच्ची को लेकर गांव के डाक्टर के पास लेकर गये उसने हमें अस्पताल में जाने को बोला फिर वहा से हम भाई बहिन मेरी बच्ची को लेकर अन्ता अस्पताल आये जिसके गुप्तागोंसे ब्लड निकल रहा था इसके साथ सोनूू पुत्र बाबूलाल ने दुष्कर्म किया है। रिपोर्ट पर धारा 376(3) भादस व 5एम/6 पोक्सो एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जिनेन्द्र कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां द्वारा शुरू किया गया। पीडिता का मेडीकल मुआयना मेडीकल बोर्ड से करवाया जा चुका है । घटना की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक एवं उच्चाधिकारियों द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया व आवष्यक साक्ष्य के सम्बंध में बारीकी से निरीक्षण किया। घटना स्थल पर डॉग स्कॅाट, एफएसएल साईबर सैल की टीमोें द्वारा बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाये गये।
टीम का गठनः- प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बारां ने जिनेन्द्र कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां के निर्देशन में डिप्टी तरूणकांत सोमानी अन्ता के नेतृत्व मे थानाधिकारी रामलक्ष्मण अन्ता, थानाधिकारी उतम सिंह थाना सीसवाली एवं हैड कांस्टेबल सत्येन्द्र सिंह प्रभारी साइबर सैल पुलिस अधीक्षक कार्यालय बारां की एक विशेष टीम का गठन कर मुल्जिमान की तलाश की।उक्त प्रकरण में आरोपी को डिटेन करने में सत्येन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।

खुलासा- गठित पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य एंव आसूचना संकलन के आधार पर आरोपी सोनू बंजारा को डिटेन कर गहनता से पुछताछ की गई तो आरोपी ने घटना कारित करना स्वीकार किया जिसमें गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी से अग्रीम अनुसंधान जारी है।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!