भाजयुमो सीसवाली मंडल की बैठक संपन्न, कांग्रेस सरकार ने युवाओं व किसानों को लूटने का काम किया (सीसवाली न्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

भाजयुमो सीसवाली मंडल की बैठक संपन्न, कांग्रेस सरकार ने युवाओं किसानों को लूटने का काम किया (सीसवाली न्यूज़)

सीसवाली – भारतीय जनता युवा मोर्चा सीसवाली मंडल की बैठक बुधवार दोपहर को जिंद बाबा मंदिर शाहपुरा में मंडल अध्यक्ष अशोक मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद गर्ग, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रोहित नागर ,जिला मंत्री अजय गुप्ता,पुर्व मण्डल पुनीत नागर,जिला प्रवक्ता अक्षय लुहारिया रहे। बैठक में आनंद गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा आज राजस्थान सरकार की लापरवाही की वजह से लाखों युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है हर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है ऐसे में इस निकम्मी सरकार के खिलाफ युवा मोर्चा सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक आंदोलन करता रहेगा जिससे इस भ्रष्टाचारी सरकार की सच्चाई जगजाहिर हो सके और आगामी आने वाले समय में युवा मोर्चा द्वारा युवा सम्मेलन आयोजित करके युवाओं को पार्टी संगठन से जोड़ने का काम करेगा
जिलाध्यक्ष रोहित नागर ने संबोधित करते हुए कहा की यह नाकारा सरकार अपने किए हुए वादों को भूल कर किसानों व युवाओं को लूटने का काम कर रही है आने वाले समय में इस कांग्रेस सरकार को यहां से उखाड़ कर फेंकना है
बैठक संचालन राहुल कोड़प ने किया मंडल अध्यक्ष अशोक मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया बैठक में सत्यनारायण सोनी, नरेश गोयल,विनय वर्मा, बनवारी बेरवा, मोरपाल मीणा कुश्या, गिरिराज बागड़ी सोनवा,बाबूलाल नागर, दिनेश नागर,मनोज नागर, प्रेम मीणा पीपल्दा ,ओम प्रकाश नागर, रामस्वरूप नागर, नरेन्द्र नागर, सुरेन्द्र नागर, हेमराज नागर, रघुवीर मीणा, योगेन्द्र मीणा, हेमन्त सैनी,महावीर बैरवा, राकेश बैरवा,लोकेश मीणा, सुरेन्द्र मीणा, प्रेमचंद मीणा, महेन्द्र मीणा, जोधराज मीणा, विनोद मीणा, जितेन्द्र मीणा, बद्रीलाल मीणा, नरेश नागर,हेमन्त, अजय, इशांत, कुलदीप, आदि भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Sufi Ki Kalam Se

19 thoughts on “भाजयुमो सीसवाली मंडल की बैठक संपन्न, कांग्रेस सरकार ने युवाओं व किसानों को लूटने का काम किया (सीसवाली न्यूज़)

  1. Pingback: sleep music
  2. Pingback: fox888
  3. Pingback: harem77
  4. Pingback: ภาษี
  5. Pingback: YOURURL.com
  6. Pingback: steenslag folie
  7. Pingback: Bilad Rafidain
  8. Pingback: นักสืบ

Comments are closed.

error: Content is protected !!