अध्यापक स्थानांतरण, वाइस प्रिंसिपल सीधी भर्ती एवं हमें पढ़ाने दो की मुहीम में जुटेंगे संभाग के शिक्षक (राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत कोटा)
संभागीय विरोध सभा आज 23 अप्रैल को 11 बजे से कोटा में
कोटा/22 अप्रैल/ अध्यापक स्थानांतरण व उप प्रधानाचार्य सीधी भर्ती तथा गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति की मांग को लेकर कोटा संभाग के शिक्षकों की विरोध सभा 23 अप्रैल रविवार को 11 बजे से देवली अरब रोड़ बोरखेड़ा स्थित शगुन रिसोर्ट हॉल में होगी।
ज़िला मंत्री महेंद्र चौधरी व ज़िलाध्यक्ष महावीर मीणा ने संयुक्त प्रेस नोट में बताया कि राज्यव्यापी आन्दोलन की कढ़ी में यह संभागीय विरोध सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसे प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग, प्रदेश संयुक्त मंत्री शुभकरण नैन संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि अन्य संभागों की विरोध सभा तथा
राज्य में 18 अप्रैल को ब्लॉक मुख्यालयों पर धरना/प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजें है । लेकिन राज्य सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है इसलिए संगठन आन्दोलन की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है ।
प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक लोदवाल ने कहा कि आगे के आन्दोलन में 30.4.2023 (रविवार) को दोपहर से जिला मुख्यालयों पर 24 घंटों का सामूहिक उपवास रखा जाएगा तथा 6 से 15 मई तक प्रतिदिन जिले के किसी एक ब्लॉक में मोमबत्ती/मशाल जुलूस वहीं 23.05.2023 से बीकानेर शिक्षा निदेशालय पर पड़ाव डालेंगे इसके उपरांत भी वाजिब माँगों का समाधान नहीं हुआ तो राज्य के शिक्षक
28.05.2023 को बीकानेर से जयपुर के लिए पैदल कूच करेंगे।