शिक्षक संघ शेखावत इटावा के शिक्षकों ने शिक्षकों की 15 सूत्री मांगों व किसान विरोधी बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

Sufi Ki Kalam Se

शिक्षक संघ शेखावत इटावा के शिक्षकों ने शिक्षकों की 15 सूत्री मांगों व किसान विरोधी बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
******”*******************”
इटावा, कोटा न्यूज ।

8 फरवरी 2021 के दिन, केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि काले कानूनों को वापस लेने हैं व शिक्षकों के 15 सूत्री मांगों को लेकर उपशाखा अध्यक्ष धनराज मीणा के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार ,मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार के नाम उपखंड अधिकारी महोदय इटावा को धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया।
उपशाखा अध्यक्ष धनराज मीणा ने बताया कि तीनों कृषि कानून पूंजीवादी व्यवस्था कायम करने व किसानों ,मजदूरों व आम आदमी के हितों का शोषण करने वाले कानून है, इन्हें तुरंत वापस लेने की मांग संगठन करता है।


इसके साथ ही शिक्षकों की 15 सूत्री मांगो जैसे:- मार्च 2020 के 16 दिन के स्थगित वेतन का तुरंत भुगतान करने व सितंबर, अक्टूबर 2020 के 1 दिन के वेतन कटौती का भुगतान करने, बोनस का पूरा भुगतान करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, शिक्षकों की स्थानांतरण नीति बनाने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों व द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने, पीडी मद शिक्षकों के आहरण वितरण की जिम्मेदारी पी.ई.ई.ओ., को देने ठेका प्रथा ,संविदा प्रथा समाप्त करने ,राज्य कर्मचारियों को 7 ,14, 21व 28 वर्ष पर चयनित वेतनमान देने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को निरस्त करने ,डीजल पेट्रोल रसोई गैस और बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेकर बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने,वह अन्य मांगों को लेकर आज माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया ।


उपशाखा मंत्री समी उल्लाह खांन ने बताया कि संगठन सरकार से इन 15 सूत्री मांगों को पूरा करने व किसान विरोधी बिलों को तुरंत वापस लेने की मांग करता है अन्यथा संगठन वृहत स्तर पर आंदोलनात्मक कदम उठाने पर मजबूर होगा ,जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।
ज्ञापन व प्रदर्शन करते वक्त बाबूलाल बलवानी, ओम प्रकाश प्रजापति, महावीर मीणा, मोहन लाल बेरवा,चंद्र प्रकाश मीणा, कालू लाल मीणा, शमा परवीन ,प्रेमचंद मीणा, दिनेश मेघवाल ,राजेंद्र बेरवा ,प्रेम प्रकाश बेरवा, गजानंद बेरवा, दिनेश कुमार सेन ,राजेश कुमार, शिवराज बेरवा ,सूरजमल मीणा, दौलत राम नागर, गंगाधर मीणा, राजेश मेहरा, महेंद्र कुमार मीणा आदि शिक्षक मौजूद रहे।


Sufi Ki Kalam Se

11 thoughts on “शिक्षक संघ शेखावत इटावा के शिक्षकों ने शिक्षकों की 15 सूत्री मांगों व किसान विरोधी बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

  1. Pingback: healing music
  2. Pingback: fuckgirl
  3. Pingback: dayz hack
  4. Pingback: som777

Comments are closed.

error: Content is protected !!