एसआईओ ने उपखंड व थाना मांगरोल के स्टाफ के साथ मनाया ईद मिलन
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान
बारां 17 मई। एस.आई. ओ. यूनिट मांगरोल ने सोमवार को पुलिस थाना मांगरोल व उपखंड कार्यालय के स्टाफ के साथ ईद मिलन का प्रोग्राम रखा। इस दौरान संगठन के इकाई अध्यक्ष सलीम अख्तर ने थाना अधिकारी रामबिलास व उपखंड अधिकारी शत्रुधन गुर्जर को संगठन का परिचय कराते हुए ईद का संदेश बताया। साथ ही कोरोना महामारी में संगठन की और से राष्ट्रीय स्तर पर बनाए गए कोविड टास्क फोर्स के द्वारा 24घण्टे दी जा रही सेवाओं से भी अवगत कराया। ईद मिलन के इस कार्यक्रम में पुलिस थाना मांगरोल और एसडीएम कार्यालय के सभी कर्मचारियों को ईद की सिवैयां खिलाकर शुभकामनाएं दी गई। और साथ ही इस्लाम के परिचय के लिए किताबें और फोल्डर्स भी भेंट किए।
9 thoughts on “एसआईओ ने उपखंड व थाना मांगरोल के स्टाफ के साथ मनाया ईद मिलन
(गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)”
Comments are closed.