बारां सीसवाली कोटा बस सेवा पुनः शुरू गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान

Sufi Ki Kalam Se

बारां सीसवाली कोटा बस सेवा पुनः शुरू
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान


सीसवाली।बारां सीसवाली कोटा बस सेवा दुबारा शुरू की है।खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया बारां प्रवास पर थे।उसी समय सीसवाली ग्राम पंचायत सरपंच एम इदरीश खान ने मिलकर बस का संचालन करने की मांग पुरजोर तरीके से रखी।उसी परिणाम स्वरूप 18 अक्टूबर से बारां सीसवाली कोटा बस का पुनः संचालन शुरू करने के आदेश जारी किए गए।मुख्य प्रबंधक सुनीता जैन बारां आगार ने बताया कि रोड़वेज बस 18 अक्टूबर से बारां से सुबह 8:30 रवाना होगी।
मांगरोल से 10 बजे कोटा के लिए। सीसवाली से 10,30 रवाना होकर 12:30 कोटा पहुँचेगी।
कोटा से दोपहर 2 बजे रवाना होगी जो कि सीसवाली से शाम 4 बजे बारां के लिए प्रस्थान करेगी।
शाम को बारां से 6 बजे चलेगी ओर शाम 7:30 बजे सीसवाली पहुँचेगी व रात्रि विश्राम करेगी।
सीसवाली से सुबह 6 बजे बारां के लिए प्रस्थान करेगी। इस मार्ग पर बस सेवा का संचालन बन्द होने से यात्रियों को परेशानी हो रही थी।यात्रियों की परेशानी को देखते हुए सीसवाली सरपंच की मांग पर खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के अथक प्रयासों से इस मार्ग पर बस सेवा का संचालन शुरू करवाने के आदेश जारी किए गए है।इस मार्ग पर पूर्व में भी यात्री भार निकलता था।उसके बावजूद भी बस का संचालन कोविड19 के कारण बन्द हो गया था।मंत्री ने मुख्य प्रबंधक बारां से बातकर बारां सीसवाली कोटा मार्ग पर बस संचालन करने के निर्देश दिए जिस पर 18 अक्टूबर से बस का संचालन करने के आदेश जारी किए गए।बस सेवा संचालन होने पर कांग्रेस नेता हरीश खंडेलवाल, बंटी शर्मा,पप्पू कहार, वार्ड पंच रफीक भाटी,गिरिराज गौतम उर्फ जन्नत मिस्त्री,शफीक भाटी,अब्दुल रऊफ उर्फ लाला सहित कॉंग्रेस जनों ने मंत्री का आभार व्यक्त किया है।


Sufi Ki Kalam Se

26 thoughts on “बारां सीसवाली कोटा बस सेवा पुनः शुरू गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान

  1. Pingback: soothing piano
  2. Pingback: slot88
  3. Pingback: พอด
  4. Pingback: b52 club
  5. Pingback: faw99
  6. Pingback: Masurebet
  7. Pingback: slot99
  8. Pingback: marine88
  9. Pingback: HArmonyCa
  10. Pingback: ผลบอล888
  11. Pingback: Ashley
  12. Pingback: deepseek
  13. Pingback: 1ufabet

Comments are closed.

error: Content is protected !!