उर्मिला भाया का 21 किलो के पुष्पहार से किया ऐतिहासिक स्वागत (सीसवाली न्यूज)
फिरोज़ खान

Sufi Ki Kalam Se

उर्मिला भाया का 21 किलो के पुष्पहार से किया ऐतिहासिक स्वागत (सीसवाली न्यूज)
फिरोज़ खान
सीसवाली।दस दिवसीय श्री वीर तेजाजी मेले का समापन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ जिला प्रमुख उर्मिला जैन के मुख्यातिथि में हुआ।जिला प्रमुख उर्मिला भाया का सरपंच एम इदरीस खान,मेला अध्यक्ष गिरिराज गौतम उर्फ जन्नत मिस्त्री,वार्ड पंच रफीक भाटी,वरिष्ठ वार्ड पंच नजरुदीन अंसारी,आरपी मीणा ने जिला प्रमुख का गुलदस्ता देकर व 21 किलो के पुष्पहार से स्वागत किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व उप जिला प्रमुख हरिश्चंद्र गुप्ता, प्रधान चन्द्रकान्ता मीणा, प्रमिला खंडेलवाल,स्वराज ट्रेक्टर के डीलर जयदीप सिंह चौहन, समाजसेवी लोकेश जैन व डॉ दीप्ति जैन, पीसीसी सदस्य चंद्रप्रकाश मीणा, प्रमोद जैन उर्फ टीटू जैन मांगरोल,नारायण पंडित,जल प्रबंधन समिति अध्यक्ष ओम पापडली का नजरुदीन अंसारी,उप सरपंच लोकेश बैरवा, वार्ड पंच वेदप्रकाश यादव, सूरजमल बैरवा, प्रभात गौतम,कन्हैयालाल सुमन,बंटी बैरवा,कमला नागर, शशिकला नागर, ललिता नागर,सुमन नागर,कांग्रेस नेता पप्पू कहार,मोतीलाल खटीक,सलीम शाह,इम्तियाज अंसारी,एहसान साह, सद्दाम हुसैन ने स्वागत किया। कवि सम्मेलन देर रात चला।राष्ट्रीय हास्य व सबरस कवि देवेंद्र वैष्णव ने मंच का संचालन करने के साथ लोगो को भी काफी गुदगुदाया और हंसा हंसाकर लोट पोट कर दिया।अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि सुरेश अलबेला लाफ्टर चेम्पियन सीजन 4 टीवी कलाकार मुम्बई ने लोगो को हँसा हंसाकर लोट पोट कर दिया।राष्ट्रीय हास्य कवि नन्द किशोर अकेला आलोट मध्यप्रदेश, राष्ट्रीय हास्य कवि अर्जुन अल्हड़ चेचट, राष्ट्रीय गीतकार कवि मेघश्याम मेघ नेताजी लपेटे में टीवी कलाकार दिल्ली, राष्ट्रीय कवयित्री राधिका मितल गाजियाबाद दिल्ली, टीवी शो वाह भाई वाह फेम गिरिधर ‌अदभूत सुमेरगंजमंडी ने कई तरह की रचनायें पढ़ी और श्रोताओं को हंसाया।देर रात श्रोता जमे रहे। जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नही छोड़ी है।आप लोगो ने जो भी काम बताया है सबको पूरा किया है।वही जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम में भी लोगो के मौके पर फायदे हो रहे है।हमेशा आप लोगो की सेवा में तैयार है।चाहे लम्पि वायरस हो या कोरोना इससे मजबूती के साथ निपटा जा रहा है।बारां जिले में लम्पि वायरस का टीकाकरण करवाया गया।सरपंच एम इदरीश खान ने कहा कि सीसवाली का मेला जनभावनाओं के अनुरूप भरवाया गया।सबको सम्मान दिया गया।मेले का शुभारंभ भाजपा नेताओ के द्वारा करवाया गया। वही कस्बे सभी वरिष्ठ जनों, जनप्रतिनिधियों का रंगमंच पर सम्मान किया गया।वही मेले पहली बार सभी मातृशक्ति को बुलाकर मंच पर उनका सम्मान किया गया।उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि तेजाजी का मेला नयी ऊंचाइयों को छुए।मेला अध्यक्ष गिरिराज गौतम उर्फ जन्नत मिस्त्री ने सभी अतिथियों व गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह गांव का मेला है।हमने एक दुसरो को बाटने का काम नही किया।सबको एक साथ लेकर चले और आप सबके सहयोग दस दिवसीय मेले का सफलतापूर्वक समापन करवाया।इसी तरह युवा वार्ड पंच व सबको साथ लेकर चलने वाले मेला कोषाध्यक्ष रफीक भाटी ने मेले की समस्त व्यवस्थाओ का जिम्मा अपने हाथों में ले रखा था।किसी प्रकार की कोई भी व्यवस्था खराब नही होने दी और ना ही दर्शकों को परेसान होने दिया।बारिश में भी टीन शेड के नीचे मंच लगवाकर दो कार्यक्रम आयोजित करवाये गये।मगर किसी कार्यक्रम को पानी आने पर भी अच्छी तरह सम्पन्न करवाने में अहम भूमिका रही।ग्राम पंचायत के समस्त वार्ड पंचों की टीम ने बेहतरीन तरीके से काम को अंजाम दिया।ग्राम पंचायत के उप सरपंच व समस्त वार्ड पंचों ने दस दिन तक दिन रात मेहनत कर मेले को परवान चढ़ाने में अहम भूमिका अदा की।समापन समारोह में पुरस्कार वितरण भी किया गया।वही मेले में राधेश्याम नागर की टीम द्वारा अच्छी प्रतियोगिता का आयोजन कर खेलो को बढ़वा दिया।


Sufi Ki Kalam Se

10 thoughts on “उर्मिला भाया का 21 किलो के पुष्पहार से किया ऐतिहासिक स्वागत (सीसवाली न्यूज)
फिरोज़ खान

  1. Pingback: stapelstein
  2. Pingback: mushrooms meaning
  3. Pingback: Dental Implants
  4. Pingback: see here now
  5. Pingback: aksara178
  6. Pingback: Read Full Article

Comments are closed.

error: Content is protected !!