कीटनाशक दवाई से किसान की फसल हुई बर्बाद (सीसवाली न्यूज़)
ज़्यादा और अच्छी पैदावार के लिये किसान खरपतवार और कीटनाशको को नष्ट करने की लिए क्या क्या जतन नहीं करते लेकिन क्या हो जब वही कीटनाशक दवाई फसलों के लिए ही यमराज बन जाये । ग़ौरतलब है कि सीसवाली क्षेत्र के एक किसान रामावतार मीणा पुत्र श्री भंवरलाल मीणा के लिए ये कीटनाशक दवाईया फसलों के लिए ही ज़हर बन गई ।
किसान रामावतार मीणा के अनुसार उसके पास दो बीघा खाते की और 12 बीघा मुनाफे कास्त की ज़मीन है जो उन्होंने एक लाख चालीस हज़ार में जोतने के लिये ली थी । पूरी ज़मीन में उन्होंने उडद की फसल की बुआई की थी जिसमें खरपतवार को नष्ट करने के लिए दो लीटर आइरस व एक लीटर किटनाशक का छिड़काव किया जिसके बाद फसल नष्ट हो गई ।
किसान का कहना है कि कीटनाशक दवाइयों के प्रयोग से मेरी संपूर्ण फसल नष्ट हो गई है ।

I just could not depart your web site prior to suggesting that I really loved the usual info an individual supply in your visitors? Is gonna be back regularly to check up on new posts.
relax cafe bossa nova
Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.
cafe jazz