पीईटी हकीम पठान की सेवानिवृत्त पर भावभीनी विदाई (फ़िरोज़ खान न्यूज़)
सीसवाली।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंडला में शरीरिक शिक्षक के पद पर तैनात रहे अब्दुल हकीम सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए।उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बेहतरीन सेवाएं दी।विद्यालय स्टाफ व गांव वालों ने उनको घोड़ी पर बिठाकर विदाई दी।स्टाफ द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्य पर उनको प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया।गांवो वालो ने साफा बंधन कर उनको भावभीनी विदाई दी।उनका जुलूस भी निकाला गया।क्षेत्र में होने वाली प्रतियोगिता में बेहतरीन सेवाएं उनके द्वारा दी जाती थी।सरल स्वभाव के धनी थे।उनका कार्यकाल हमेशा निर्विवाद रहा।हमेशा बढ़चढ़कर भाग लेते थे। सीसवाली में तथा क्षेत्र में सरकारी व गैर सरकारी प्रतियोगिता में हमेशा उनको जिम्मेदारी मिलती थी जिसको नियमानुसार करते थे।उन्होंने अपना कार्यालय तीन विद्यालय में ही पूरा कर लिया।जानकारी के अनुसार छीपाबडौद क्षेत्र,तिसाया,सीसवाली,कुंडला में अपनी संपूर्ण नोकरी पूरी की।

