विजेता और उपविजेता टीम का सीसवाली स्कूल में हुआ सम्मान
मांगरोल ब्लॉक में फुटबॉल एवं शूटिंग वॉलीबॉल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर दोनों टीमों का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीसवाली में ज़ोरदार स्वागत हुआ ।विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य मिश्रीलाल शर्मा, मनोज बैरवा , तलविंदर सिंह, राजाराम मीणा, चंद्रकला गुप्ता, राजकुमारी मीणा, ममता बैरवा सहित संपूर्ण विद्यालय परिवार ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता ब्लॉक मांगरोल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर फुटबॉल टीम के कैप्टन सूफी असलम शाह, उपकप्तान शकील अहमद, विकास कहार, खिलाड़ी हेमंत पोटर ,राकेश गोचर शोयब अख्तर, सुनील,रविंद्र गोचर,अख्तर हुसैन, साहिल कुमार, विशाल पंकज,अकुश राठोड, आशीष मेघवाल तथा शूटिंग बॉल में उपविजेता कप्तान लवलेश गोचर, विकास कहार, सचिन राठौर, चेतन सुमन, ओर अन्य खिलाड़ियों के साथ में कोच महेश दाधीच का भी गर्म जोशी से स्वागत किया गया । विजेता ट्रॉफी प्राप्त करने पर कार्यवाह प्रधानाचार्य मिश्रीलाल शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को तथा कोच महेश दाधीच का स्वागत किया।
राजाराम मीणा ने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। जिला स्तर के लिए वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक महेश दाधीच ने बताया सीसवाली के खिलाड़ियों में बहुत प्रतिभाएँ है आने वाले कुछ दिनों में सीसवाली के बेटे और बेटियों के लिए कराटे खेल का कैंप लगाया जाएगा ,जिससे प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।


winter jazz
piano music for good sleep
Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.