आज दिनांक 15 जनवरी को श्रीमद्भागवत गौशाला बटेड़ी धाम बालाजी पर मकर सक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर 2 क्विंटल दलिया गुड तेल तिल अजवाइन आदि का मिश्रण तैयार कर गौमाता को खिलाया गया जिसमें गौशाला समिति के सदस्य एवं आसपास क्षेत्र के कार्यकर्ता श्री ओम प्रकाश मेड़तवाल भगवती प्रसाद गौतम शिव प्रकाश खंडेलवाल ओम प्रकाश नागर शाहपुरा रामजी शर्मा नाथू लाल जी मालव रूपपुरा नरेंद्र जी नागर और राधेश्याम जी धाकड़ अलापुरा रमेश जी बाबूलाल जी चुन्नीलाल जी राजेंद्र जी यादव रमेश जी नागर हेमराज जी मीणा राम कल्याण जी सेन आदि सदस्यों ने गो पूजन कर दलिया खिलाया मकर सक्रांति पर्व सभी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया।

One thought on “मकर सक्रांति पर गो सेवा की (सीसवाली न्यूज़)”
Comments are closed.