सीसवाली में खेल दिवस पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ हुआ (फ़िरोज़ खान)
फ़िरोज़ खान
सीसवाली।खेल दिवस पर राष्ट्रीय खिलाड़ी ऋतिक सुमन का महात्मा गांधी गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल सीसवाली में पहुंचने पर स्वागत किया गया। खेल दिवस के मुख्य अतिथि इमरान अंसारी थे।अध्यक्षता प्रधानाचार्य धनराज महावर ने की।विशिष्ट अतिथि सह प्रभारी तलविंदर सिंह व उस्मान गनी पठान तथा राजकुमारी मीणा थे। खेल दिवस पर खिलाड़ी छात्र छात्राओं द्वारा हॉकी स्टिक की पूजा की गई। मेजर ध्यानचंद की जीवनी के बारे में बच्चों को बताया गया। राष्ट्रीय खिलाड़ी ऋतिक सुमन और शारीरिक शिक्षक महेश दाधीच ने छात्र-छात्राओं को कराटे खेल का प्रशिक्षण दिया।प्रशिक्षण शिविर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिसाया, शाहपुरा गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल सीसवाली की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आगे बढ़ाना है। प्रशिक्षण शिविर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिसाया के छात्र-छात्राओं मैं शारीरिक शिक्षक अशोक शर्मा के नेतृत्व में भाग लिया। दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीसवाली में किया जा रहा है। प्रधानाचार्य धनराज महावर ने बताया कि वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक महेश दाधीच के प्रयास खेलों के क्षेत्र में बेहतरीन एवं सराहनीय कार्य हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं आगे बढ़ेगी।


Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.