स्टार नाइट की रंगारंग कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति ( सीसवाली न्यूज)
फिरोज़ खान

Sufi Ki Kalam Se

स्टार नाइट की रंगारंग कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति
फिरोज़ खान
सीसवाली।श्री वीर तेजाजी मेले में रंगमंच पर स्टार नाइट ने रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अथिति नायब तहसीलदार रामस्वरूप पंकज,कनिष्ठ अभियंता आंनद ओझा,कनिष्ठ अभियंता हेमंत सैनी जयपुर विधुत वितरण निगम सीसवाली, भाजपा नेता नरेश गोयल थे। कार्यक्रम में क्लब के डायरेक्टर सोनू कुमार ने रंगमंच पर खूबसूरत अंदाज़ में फिल्मी गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद कलाकारों ने गणेश वंदना की डांस नृत्य के साथ किया गया।एक से बढ़कर एक फिल्मी गानों पर चित्रहार पर मिस मोहनी, मिस रीना, मीना, मोनिका रीया आदि ने डांस नृत्य प्रस्तुत किया गया वहीं जूनियर सोनू निगम, गोविन्दा, करिश्मा कपूर, आदि ने भी देश भक्ति गीत मेरा रंग दे बसंती चोला मेरा रंग दे बसंती चोला,पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया।स्टार नाइट क्लब के कार्यक्रम को देखने के लिए बरसात होने पर भी युवा देखने के लिए उमड़े।मध्य रात्रि तक जारी कार्यक्रम में जगह नहीं मिलने पर खड़े होकर कार्यक्रम का आंनद लिया गया।बीच में क्लब के डायरेक्टर सोनू कुमार ने हास्य व्यंग कोमेडी कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित सैलाब को लोटपोट कर दिया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में सैकड़ों युवा नाचते रहे। राजस्थानी, मारवाड़ी, हाड़ोती भाषा के गानों पर कलाकारों ने सामूहिक रूप,एकल रुप से डांसरों ने प्रस्तुति दी गई।फिल्मी गीत राम लखन, मेरे दो अनमोल रतन,राम लखन पर मिस मोहनी ने डांस नृत्य किया गया। रंगमंच पर कस्बे के गणमान्य लोग बनवारी सोनी,हनुमान सोनी,जगदीश सुमन,त्रिलोक चोपदार,लेखराज नागर, हरिराम गोया,अध्यापक लालचंद वर्मा, कृष्णमुरारी कलवार,राजू जैन, कृष्णमुरारी श्रेस्ठी, दिनेश पराशर,महावीर राठौर,साहिल गर्ग,महेंद्र बंसल,नरेंद्र राठौर,लालचंद नामा, वरिष्ठ साहित्यकार बुद्धिप्रकाश सेन,तालिब हुसैन अंसारी,विष्णु सुमन,संजय प्रजापत,महेंद्र सिकरवार,गिरिराज नागर,हरिराम कहार,लोकेश खंडेलवाल,प्रेम प्रजापत,सत्यनारायण अग्रवाल
राजेन्द्र सांखला,रामावतार श्रेस्ठी,
मेला संयोजक व सरपंच एम इदरीश खान,मेला अध्यक्ष गिरिराज गौतम उर्फ जन्नत मिस्त्री,उप सरपंच लोकेश बैरवा,आरपी मीणा, नजरुदीन अंसारी, रफीक भाटी,बंटी बैरवा,सूरजमल बैरवा,मनोज लोधवाल,रघुवीर प्रसाद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।मंच का संचालन अध्यापक अब्दुल सलाम, महेंद्र मिश्रा,चंद्रप्रकाश सुमन ने किया।


Sufi Ki Kalam Se

8 thoughts on “स्टार नाइट की रंगारंग कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति ( सीसवाली न्यूज)
फिरोज़ खान

  1. Pingback: calm music
  2. Pingback: dee88
  3. Pingback: coway

Comments are closed.

error: Content is protected !!