“तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा, सुभाष जयंती पर सीसवाली में हुआ 82 यूनिट रक्तदान

Sufi Ki Kalam Se

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा – “सुभाष चंद्र बोस”

सीसवाली न्यूज़ 23 जनवरी ।हाड़ौती ब्लड डोनर सोसाइटी टीम सींसवाली द्वारा 23 जनवरी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर 14 वें वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने उत्साह के सा 82 यूनिट रक्तदान किया।

हाड़ौती ब्लड डोनर सोसाइटी चीफ कोऑर्डिनेटर पवन मोहबिया व टीम सीसवाली कॉर्डिनेटर राधेश्याम नागर ने बताया कि सोसायटी द्वारा 148 वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का औपचारिक उद्घाटन उपखंड अधिकारी रजत विजय वर्गीय थाना प्रभारी उत्तम सिंह व पवन मोहबिया , सोसायटी महिला मोटिवेटर विमलेश चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। रक्तदान शिविर में नव रक्तदाताओं में विशेष उत्साह देखकर उपखण्ड अधिकारी विजय ने सोसायटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोसायटी द्वारा हाड़ौती में नवरक्तदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं उन्हें देखकर लग रहा है कि क्षेत्र में रक्तदान क्रांति हो रही है। प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक रक्तदाताओं में उत्साह रहा । शिविर में अब्दुल सलाम पी ई टीं , भगवती प्रसाद गौतम , यूसुफ खान पी ई टीं , नवनीत सोनी , गिरिराज गौतम , मुकेश गोचर , पप्पू सुमन , रामचरण मीणा , कालू कुरैशी , अशोक शर्मा पी ई टीं दीपक कश्यप , साहिल गर्ग , प्रदीप मीणा , गिरिराज मीणा , राजेन्द्र नागर , देवेन्द्र खंडेलवाल मोनू , रितिक सिंगल , जयप्रकाश नागर , राधेश्याम सुमन , विजय रेनवाल , पवन शर्मा , आकाश सुमन , रफीक भाटी , वेदप्रकाश यादव , सुनील यादब , सलीम शाह , लवलेश गौचर , सतेंद्र भाया , लोकेश गोचर महावीर राठौर , दिनेश राठौर , मोनू सोनी आदि ने रक्तदान शिविर में दिनभर सेवाएं देकर रक्तदान भी किया।शिविर के दौरान नगर के गणमान्य लोगों ने भी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया । वहीं एमबीएस ब्लड बैंक कोटा आई टीम प्रभारी डॉ अर्पिता विजयवर्गीय , लेबटेक्निशियन शिवराज प्रतिहार , वंदना टेलर , अरविंद राव , हैदर तथा मुकेश राठौर ने 82 रक्तदाताओं का रक्त संग्रहन किया।


Sufi Ki Kalam Se

3 thoughts on ““तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा, सुभाष जयंती पर सीसवाली में हुआ 82 यूनिट रक्तदान

  1. Pingback: jazz piano
  2. Pingback: kinetisch zand

Comments are closed.

error: Content is protected !!