सुभाष स्कूल मे मनाया वार्षिक उत्सव व विदाई समारोह
सीसवाली: स्थानीय विद्यालय सुभाष उच्च माध्यमिक विद्यालय के निदेशक राधेश्याम नागर ने बताया कि आज विद्यालय का वार्षिक उत्सव व विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि किशन सिंह हाड़ा(प्रधानाचार्य तीसाया)तथा सम्मानीय अतिथि पुनीत सोनी,जगदीश जी खंडेलवाल, देवेन्द्र नागर ,विकास नागर, गोविंद नागर,लटूरलाल नेता जी,नितेश नागर आदि रहे।कार्यक्रम की शुरुआत अथितियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजन अर्चना के साथ हुई।उसके बाद शाला निदेशक व अध्यापको द्वारा अतिथियों का तिलक कुमकुम मालार्पण व स्मृति चिह्न भेट कर स्वागत किया।विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने राजस्थानी गानो पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। शाला निदेशक ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। शाला परिवार के सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं का मालार्पण स्वागत कर स्मृति चिह्न भेंट किए। साथ ही कार्यक्रमों मे भाग लेने वाले बालको को परितोषिक वितरण किए। उसके बाद कक्षा 11वी के विद्यार्थियों द्वारा 12वी कला वर्ग व विज्ञान वर्ग के सभी छात्र- छात्राओं के तिलक लगाकर स्मृति चिह्न भेंट कर उन्हे विदाई दी।कार्यक्रम का संचालन अध्यापक चंद्रप्रकाश सुमन ने किया।