सुभाष स्कूल में मनाया बसन्त पंचमी उत्सव

Sufi Ki Kalam Se

बसंत पंचमी और माँ सरस्वती के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सुभाष बाल विद्या मंदिर में परंपरा निभाते हुए बच्चो में संस्कार जीवित रखने के भाव के साथ, संक्षिप्त समारोह के रूप मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पवन शर्मा ,विशिष्ठ अतिथि के रूप में विद्यालय प्रधानाध्यापक श्री शिव प्रसाद मीना ,विजय रेनवाल चंद्रप्रकाश भाया, श्रीमती ममता नामा,रेखा मालव ,बिना जी आदि रहे । मंच का संचालन विद्यालय व्यवस्थापक श्री राधेश्याम नागर ने किया । सर्वप्रथम माँ शरदा की पूजा अर्चना कर समारोह का प्रारम्भ हुआ उसके पश्चात विद्यालय की बहिनो द्वारा सरस्वती वंदना गायन किया गया तथा बाद में सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के भैया बहिनो द्वारा किया गया। सभी को स्मृति चिन्ह वितरित किये गए। समारोह में सभी भैया बहिनो ने माँ सरस्वती के जन्मोत्सव पर आने विचार प्रस्तुत किये इसके पश्चात व्यवस्थापक महोदय ने समारोह के समापन की घोषणा की।
सम्पूर्ण कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए संक्षिप्त रूप में सम्पन्न हुआ।


Sufi Ki Kalam Se

9 thoughts on “सुभाष स्कूल में मनाया बसन्त पंचमी उत्सव

  1. Pingback: casino online
  2. Pingback: blote tieten
  3. Pingback: nemo168
  4. Pingback: bcm ar15 rifles

Comments are closed.

error: Content is protected !!