*’सूफ़ी की कलम से ‘ वेबसाइट की नयी पहल*
*कलम आपकी*
*पन्ना हमारा*
प्यारे साथियों,
अब हमारी वेबसाइट पर *गेस्ट कॉलम* के नाम से एक नया फीचर शुरू किया जा रहा है जहां पर विभिन्न श्रेणी के *साहित्यकारों एंव पत्रकारों* की महत्त्वपूर्ण खबरें एंव विभिन्न प्रकार की साहित्यिक रचनाएं भी प्रकाशित की जाएगी। साथ ही साहित्य एंव पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने वाले नयी प्रतिभाओं की रचनाओं को भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से, प्रकाशित कर उनका होंसला बढ़ाया जाएगा।
तो साथियों, हो जाइए तैयार, और हमारे *गेस्ट कॉलम* के लिए भेजते रहे आपकी स्वरचित कहानियाँ, कविताएँ या अन्य साहित्यिक रचनाएं, और अगर आप भविष्य में कवि, लेखक या पत्रकार बनना चाहते हैं तो हम देंगे आपको मंच। एक ऐसा मंच, जिसे *नयी कलम* के नाम से सजाया गया है। इस कॉलम में समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर, चुनिंदा रचनाओं को *नयी कलम* पर प्रकाशित किया जाएगा, जिससे आपके लेखन कार्य को प्रोत्साहन मिलने के साथ साथ, भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा ।
*वेबसाईट (गेस्ट कॉलम) पर प्रकाशन की नियम एंव शर्तें*:-
1- रचनाएँ एंव खबरें मौलिक (स्वरचित) एंव टाइप हुई होनी चाहिए।
2- रचना पूर्व में कहीं प्रकाशित नहीं होनी चाहिए एंव हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित होने के बाद अगले 24 घंटे तक, सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म पर भी प्रकाशित नहीं होना चाहिए।
3- किसी भी प्रकार की साहित्यिक रचनाओं एंव खबरों पर किसी प्रकार का अनुदान देय नहीं होगा।
4- ख़बरों एंव रचनाओं को, पत्रकारों एंव साहित्यकारों की अनुमती से एंव उनके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।
5- प्रत्येक रचना/खबर के साथ कम से कम एक एंव अधिकतम पांच तस्वीरें भेजे।
6- रचना/खबर के साथ में उसकी श्रेणी (कहानी/कविता/लेख इत्यादि) अवश्य लिखे एंव साथ ही नाम, पता, एंव मोबाइल नम्बर भी लिखे।
रचनाएं आप हमे इस नंबर पर वाट्स अप या टेलीग्राम पर भेज सकते हैं।
*वाट्स अप*
9636652786
आप हमसे नीचे दिए लिंक्स के माध्यम से विभिन्न सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर जुड़ सकते हैं :-
*टेलीग्राम लिंक*
https://t.me/joinchat/INfBfl6zUJI5lk3X
*फेसबुक पेज लिंक*
https://www.facebook.com/nasirshahsufi/
*ट्विटर लिंक*
https://twitter.com/nasirpathan07?s=08
*इंन्सटाग्राम लिंक*
https://www.instagram.com/nasir_shah_sufi
*वेबसाइट* –
www.sufikikalamse.com
टीम
सूफ़ी की कलम से… ✍️
43 thoughts on “‘सूफ़ी की कलम से ‘ वेबसाइट की नयी पहल
‘ कलम आपकी,
पन्ना हमारा’”
Comments are closed.