शाह क्लब की जीत पर क़स्बे में जश्न का माहौल
विजयी जुलूस का किया स्वागत (सीसवाली न्यूज़)
18 वीं क्रिकेट चैम्पियंस ट्रॉफी में शाह क्लब टीम की ऐतिहासिक जीत पर पूरे क़स्बे में जश्न का माहौल है । ट्रॉफी जीतने के बाद टीम और समर्थकों ने क़स्बे में विजयी जुलूस निकाला ।इस अवसर पर राजेंद्र जी कलवार पूर्व उपसरपंच ग्राम पंचायत सीसवाली, लालचंद जी मीणा सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बारा सुरेंद्र खंडेलवाल द्वारा प्रताप चौक पर विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों का दस्तारबंदी व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया , साथ ही उपविजेता टीम के नानकपुरा के कप्तान का भी दस्तारबंदी कर स्वागत किया गया ।
नजरुद्दिन अंसारी वार्ड पार्षद , अनवर भाई सदर शाह समाज , महबूब खान ,दिनेश नागर वार्ड पार्षद , अशोक शर्मा पीईटी आदि ने गोल चबूतरे पर आतिशबाजी कर और सभी खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
युवा कांग्रेस नेता इमरान चंडालिया ने विजयी टीम को प्रतिभोज पर बुलाकर बधाई दी ।
10 thoughts on “शाह क्लब की जीत पर क़स्बे में जश्न का माहौल , विजयी जुलूस का किया स्वागत (सीसवाली न्यूज़)”
Comments are closed.