तिसाया में कोरोना से महिला मौत
(गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)

Sufi Ki Kalam Se

तिसाया में कोरोना से महिला मौत
फ़िरोज़ खान
सीसवाली 12 मई। तिसाया ग्राम पंचायत मुख्यालय को कन्टेंटमेंट जोन घोषित कर रखा है। इस गांव में कोरोना पाॅजिटिव आने के कारण ग्राम पंचायत द्वारा गांव को सेनेटाईजर भी किया गया था। बुधवार को कोविड-19 सक्रमित महिला की मृत्यु हो जाने पर देह को उनके परिजनो को नही दिया जाकर उसका अंतिम संस्कार मृतक की धार्मिक मान्यताओ के अनुरूप प्रोटोकॉल के तहत किया गया। तिसाया निवासी बद्री बाई पत्नी रामेश्वर मीणा(61) 6 मई को पॉजिटिव हो गयी थी। तब से ही यह कोटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी जिसकी 11 बजे करीब मृत्यु हो गयी। जिसको एम्बुलेंस से गांव में लाया गया। जहाँ प्रोटोकॉल के तहत कोरोना के कारण मृत्यु हो जाने पर पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार गांव में कुल 23 एक्टिव केस है। वही उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न गुर्जर ने बताया कि तिसाया ग्राम पंचायत पर कोरोना की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में डोर टू डोर सर्वे करने और लोगो को राज्य सरकार की गाइड लाइन का पालन करने के लिए पाबंद किया। गाइड लाइन का उलंघन करने पर क्वारन्टीन सेंटर भेजे। गांव के चारो आम रास्तो को सीज किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना से एक महिला की मृत्यु हो गयी है जिसको प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार करवाया गया।


Sufi Ki Kalam Se

10 thoughts on “तिसाया में कोरोना से महिला मौत
(गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान)

  1. Pingback: Look At This
  2. Pingback: original site
  3. Pingback: ufazeed
  4. Pingback: Check This Out

Comments are closed.

error: Content is protected !!