बकाया राशि पर तीन ट्रांसफार्मर उतारे
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान
सीसवाली। जयपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के सीसवाली उपखंड के सहायक अभियंता जेपी नागर ने बताया कि 21 व 22 फरवरी को राजस्व वसूली अभियान के अंतर्गत ग्राम मुंडला व मूण्डली में बकायादारों पर कार्यवाही करते हुए कनिष्ठ अभियंता आनन्द ओझा फीडर इंचार्ज विनोद मीणा, भूपेन्द्र मालव की टीम द्वारा 16 केवी,10 केवी के कुल 3 ट्रांसफार्मर उतरे गए। जिन पर कुल 40 उपभोक्ताओं पर बकाया राशि 7.63 लाख थी। उपखंड क्षेत्र के सभी ग्रामवासियों को अपील की जाती है कि अपने घरेलू व कृषि कनेक्शन की बकाया राशि तुरन्त प्रभाव से जमा कराए। अन्यथा विधुत बिल की राशि जमा नही करने पर ट्रांसफार्मर उतार लिए जाएंगे। 31 मार्च 2021 तक घरेलू कनेक्शन की बकाया राशि पर ब्याज पर 50 प्रतिशत की छूट तथा कृषि कनेक्शन पर ब्याज की 100 प्रतिशत छूट दी जा रही है।
13 thoughts on “बकाया राशि पर तीन ट्रांसफार्मर उतारे
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान”
Comments are closed.