उमराह पर जाने वालों का किया स्वागत

Sufi Ki Kalam Se

उमराह पर जाने वालों का किया स्वागत, ( सीसवाली न्यूज, 22 अगस्त 2022)
कस्बे से कई लोग उमराह के लिए मक्का मदीना जा रहे हैं। इस सिलसिले में मदरसा अनवारूल उलूम में उमराह पर जाने वालों का इस्तकबाल किया गया। इससे पूर्व कल शाम को अहले ज़मात ईदगाह कमेटी सीसवाली द्वारा, सदर अब्दुल गफूर अंसारी व आदर्श ग्राम पंचायत सीसवाली के सरपंच एम ईदरीस खान के नेतृत्व में उमराह पर जाने वालों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कॉंग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक अध्यक्ष शाहिद गहलोत से प्राप्त जानकारी के अनुसार ख्वाजू जी बोहरा, मोमिनांन पंचायत के पूर्व सदर जवाद अली गहलोत सहित सभी लोगों को चौबीस अगस्त की सुबह दिल्ली से रवाना होना है।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!