10 जुलाई की मनाई जाएगी ईदुल – अजहा (मागंरोल न्यूज)

Sufi Ki Kalam Se

10 जुलाई की मनाई जाएगी ईदुल – अजहा (मागंरोल न्यूज)

मांगरोल -: मांगरोल नगर सहित जिले भर में मुस्लिम समाज की और से ईदुल – अजहा 10 जुलाई रविवार को मनाई जाएगी। ईदगाह कमेटी के सदर मोहम्मद अशफाक व प्रेस प्रवक्ता मोहम्मद इलियास ने बताया कि ईद का चांद व ईदुल-अजहा की तैयारियों को लेकर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मौसम को देखते हुए कोटा व जयपुर की हिलाल कमेटी से सम्पर्क किया और एक राय होकर 1 जुलाई को जिलहिज्जा की 1 तारीख की तस्दीक मानी गई जिसके तहत 10 जुलाई को ईदुल-अजहा का पर्व मनाया जाएगा। नगर के ईदगाह मस्जिद में रविवार सुबह 7: 30 बजे जामा मस्जिद में सुबह 7:45 बजे तथा मस्जिद पीरशाह में 8:00 बजे ईदुल – अजहा की नमाज अदा की जाएगी। बैठक में ईदगाह कमेटी के सरपरस्त हाजी मोहम्मद सलीम बीड़ी वाले, रफीक भाई बाड़ी वाले, अब्दुल रजाक पूर्व सदर ईदगाह कमेटी, अब्दुल कादिर जिलानी, नायब सदर डॉक्टर इकबाल हुसैन, अब्दुल सलाम पठान, जनरल सेकेट्री मास्टर हैदर अली अंसारी, खजांची अखलाक अहमद कपड़े वाले, सलाहकार असगर अली पूर्व वाइस चेयरमैन, अलीमुद्दीन एवन, पार्षद मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद इमरान, इकबाल काजी, गुलाम मिस्त्री, आरिफ काजी, मुश्ताक शेख, हारून रशीद, निजामुद्दीन करापट, अशफाक इंदौरी, शाहिद मिस्त्री, मोहम्मद कासिम आसिफ गोलू, आसिफ पठान आदि मौजूद थे।


Sufi Ki Kalam Se

9 thoughts on “10 जुलाई की मनाई जाएगी ईदुल – अजहा (मागंरोल न्यूज)

  1. Pingback: guns for sale
  2. Pingback: bayer Primoteston
  3. Pingback: smooth night jazz
  4. Pingback: polaris snowmobile
  5. Pingback: pop over here

Comments are closed.

error: Content is protected !!