दूसरा दिन अंता, इटावा और मागंरोल के नाम रहा
संजय , मयंक और कुणाल रहे आज के मैंन ऑफ द मैच
17 वीं चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा दिन अंता, इटावा और मागंरोल के नाम रहा ।पहले मैच में अंता स्पोर्ट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान सीसवाली को बुरी तरह हराया। इसी तरह शेष दोनों मैचों में इटावा और मागंरोल ने जीत दर्ज की।
आज का पहला मैच अंता स्पोर्ट्स बनाम अंसारी क्लब सीसवाली के बीच खेला गया, जिसमें अंसारी क्लब सीसवाली ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 10 विकट पर 50 रन बनाए। बिट्टू ने सर्वाधिक बिट्टू 12 रन बनाए। जवाब में अंता स्पोर्ट्स ने 4 ओवरों मे 1 विकेट खोकर जीत प्राप्त कर ली। अंशुल ठाकुर ने सर्वाधिक 27 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच संजय ने महत्तवपूर्ण 5 विकेट लिए।
दिन का दूसरा मैच महाकाल क्लब इटावा और अंता स्पोर्ट्स जूनियर के मध्य खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए महाकाल इटावा ने 106 रन बनाए। सबसे ज्यादा मयंक ने 44 रन बनाए । लक्ष्य के पीछे करने उतरी अंता स्पोर्ट्स जूनियर 6 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना सकी। इस प्रकार ये मैच इटावा ने 25 रन से जीत लिया।
मैन ऑफ दी मैच इटावा के मयंक रहे, जिन्होंर 44 रन बनाए साथ मे महत्वपूर्ण 1 विकेट भी लिया।
तीसरा मैच :- तीसरा मैच हनी क्रिकेट क्लब मांगरोल और मंडावरा के मध्य खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मंडावरा ने 91 रन बनाए ।सबसे ज्यादा अशफ़ाक़ ने 24 रन बनाए। लक्ष्य के पीछे करने उतरी हनी स्पोर्ट्स मांगरोल ने 2 विकेट खोकर 93 रन बना कर मैच जीता । इस प्रकार ये मैच मांगरोल ने 8 विकेट से जीता।
मैन ऑफ दी मैच मांगरोल के कुणाल रहे, जिन्होंने 2 वीकेट लेने के साथ मे महत्वपूर्ण 20 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
कल खेले जाने वाले मैच :-
पहला :- बालाजी क्लब नवलपुरा बनाम यंग स्टार क्लब सीसवाली
दूसरा :- सीसवाली इलेवन बनाम भूनैन
तीसरा :- आदर्श क्लब बड़ौद बनाम बालाखैड़ा
14 thoughts on “दूसरा दिन अंता, इटावा और मागंरोल के नाम रहा”
Comments are closed.