8 साल के राजा का पहला रोजा
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान
सीसवाली। कस्बे के मदारपुरा निवासी 8 साल के राजा ने रमजान माह में पहला रोजा रखा।बंटी भाई का लड़का राजा ने इस भीषण गर्मी की परवाह किये बगैर पहला रमजान रखा। और शाम को इफ्तार से पहले घर वालो ने इसका इस्तकबाल किया और रमजान इफ्तार करवाया गया।पाक परवरदिगार इसी तरह से हिम्मत देता है। हमे भी इन छोटे बच्चों से सीखना चाहिए कि जब यह रमजान रख सकते है तो बड़े क्यों नही।
4 thoughts on “8 साल के राजा का पहला रोजा (सीसवाली न्यूज)”
Comments are closed.