अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अय्यूब खान की सेवा को आऊट स्टेडिंग मानते हुये एडीजी ने एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट जारी किया (गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी)

Sufi Ki Kalam Se

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अय्यूब खान की अड़तालीस साल दो महीने की सेवा को आऊट स्टेडिंग मानते हुये एडीजी ने एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट उनकी सेवानिवृत्ति के साथ जारी किया।
गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी।
जयपुर/बीकानेर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अयूब खान के आज सेवानिवृत्त होने पर अतिरिक्त पुलिस डायरेक्टर (एडीजी) द्वारा उनकी अड़तालीस साल दो महिने की सेवा पूरी होने पर उनकी पुरी सेवा को आऊट स्टेडिंग मानते हुये एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट जारी किया। जिस सर्टिफिकेट को बीकानेर आईजी प्रफुल्ल कुमार ने पुलिस मोटर ड्रावींग स्कूल मे आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह मे उन्हें भेंट किया।
23-मार्च 1983 को एएसआई पद पर चयनित होकर पुलिस सेवा मे अपने पड़दादा, दादा व पिता की तरह पुलिस सेवा मे 38 साल 2 महीने का सेवाकाल आज पुरा करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त होने वाले मोहम्मद अयूब खान को कर्तव्यनिष्ठा, सादगी , मृदुभाषी होने के साथ साथ अपने सरकारी सेवा मे अति सक्रिय रहकर जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के तौर हमेशा याद किया जायेगा।


Sufi Ki Kalam Se

14 thoughts on “अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अय्यूब खान की सेवा को आऊट स्टेडिंग मानते हुये एडीजी ने एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट जारी किया (गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी)

  1. Pingback: agen bola online
  2. Pingback: คอริ่ง
  3. Pingback: John Lobb
  4. Pingback: Kapook888
  5. Pingback: Ricky Casino
  6. Pingback: pg168
  7. Pingback: Start winning

Comments are closed.

error: Content is protected !!