आकिलशाह पीर का उर्स कल (गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साई)

Sufi Ki Kalam Se

आकिलशाह पीर का उर्स कल
पाटोदी, बाड़मेर गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साई पाटोदी स्थित आकिल शाह की दरगाह पर सालाना उर्स शनिवार को बाद नमाज असर होगा।दरगाह के गदीनसीन शौकीन शाह ने बताया। कि आकिल शाह पीर का 37 वाँ उर्स शानो शौकत के साथ में मनाया जाएगा। इस उर्स में बापू अताउल्लाह शाह जिलानीलूनी शरीफ़, मुफ्ती इशाक साहब अशफ़ाकी, नातख़्वाह शरीफ पालवी सहित कई उलमा ऐ किराम शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का आगाज नमाजे असर के बाद में पाटोदी जामा मस्जिद से जुलूस के रूप में जाकर चादर चढ़ाई जाएगी। व गुलपोशी की जाएगी उसके बाद आम लंगर चलेगा और बाद नमाजे ईशा तकरीर का कार्यक्रम रहेगा। जिसमें सैय्यद अताउल्लाह शाह जिलानी लूणी शरीफ की तकरीर होगी और साथ ही इशाक साहब मेवाती भी तकरीर करेंगे। इसके अलावा स्थानीय क्षेत्र के तमाम मौलाना भी उपस्थित रहेंगे साथ ही साथ कौमी एकता कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। जिसमें स्थानीय स्तर के जनप्रतिनिधि और अकीदत मंद दरगाह पर अपनी हाजिरी देंगे। कार्यक्रम का संचालन मौलानाचांद मोहम्मद जीयाई करेंगे। वही फैजाने आकिल शाह कमेटी इंतजाम में सहयोग करेगी।उर्स की तैयारियां अंतिम चरण में है

– गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटौदी की खबर


Sufi Ki Kalam Se

6 thoughts on “आकिलशाह पीर का उर्स कल (गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साई)

  1. Pingback: Anya Fernald

Comments are closed.

error: Content is protected !!