पहली कक्षा की अक्शा ने रखा पहला रोजा
सीसवाली कस्बे के चिकित्साकर्मी एंव समाजसेवी साबिर अंसारी की 6 वर्षीय पुत्री अक्शा ने अपना पहला रोज़ा रखा। अक्शा के पहला रोजा रखने पर दादा हाजी रमजानी अंसारी ने माला पहना कर अक्शा की होंसला अफजाई की। इस मौके पर पूरे घरवालों ने अक्शा की तारीफ करते हुए उसकी होंसला अफजाई की। अक्शा कस्बे के ही इंग्लिश मीडियम स्कूल, लिटिल चैम्प्स की पहली कक्षा की छात्रा है। अक्शा के पिता चिकित्सा विभाग के कार्मिक है और माता मदरसा पैराटीचर है।
