मस्जिद कुतुबल मदार की अंजुमन कमेटी गठित
सीसवाली न्यूज, 04 मई ।
ईद उल फितर की रात को मस्जिद व मदरसा कुतुबल मदार में एक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से इमरान खान (पटवारी) को अंजुमन कमेटी के सदर और आरिफ शाह को सेक्रेटरी के रूप में चुना गया। एहसान शाह और मुस्तकिम भाई को अंजुमन कमेटी के सदस्य के रूप में चुना गया।
चुनाव पश्चात अंजुमन कमेटी के पूर्व सदर बरकत भाई और सेक्रेटरी यूसुफ भाई (गुड्डू) ने नवनियुक्त कमेटी को कार्यभार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर शाह समाज के सदर अनवर शाह, कल्लू भाई, मुश्ताक भाई, मदरसा इंतज़ामिया कमेटी के सदर नासिर (सूफ़ी), सेक्रेटरी मोहम्मद हुसैन (अध्यापक), सहित समाज के कई आदमी उपस्थित रहे।
14 thoughts on “मस्जिद कुतुबल मदार की अंजुमन कमेटी गठित
सीसवाली न्यूज”
Comments are closed.