अंता में साईकिल रैली से नन्हे बच्चों ने दिया सड़क सुरक्षा का संदेश, गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर

Sufi Ki Kalam Se

गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर
फ़िरोज़ खान
बारां 15 फरवरी। परिवहन विभाग के तत्वधान व अंता चिल्ड्रन क्लब अंता के सहयोग से सड़क सुरक्षा साइकिल रैली का आरंभ जिला परिवहन अधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर सरदार वल्लभ पटेल स्टेडियम अंता से रवाना किया । रैली सीसवाली चोरहा होकर वापस स्टेडियम पर समाप्त हुई इस अवसर पर नन्हें बच्चों ने साईकिल रैली से सड़क सुरक्षा सप्ताह का संदेश दिया।



आयोजन कर्ता शिक्षक इरशाद केवी व शाहिद हुसैन पीईटी ने बताया की कर्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन विभाग के डीटीओ महावीर प्रसाद पंचोली, अध्यक्षता टीआई आशा बारहट, थानाधिकारी अंता लक्ष्मी नारायण मीणा जी, विशिष्ट अतिथि अब्दुल सलाम, समाज सेवी दानिश खान रहे।



डीटीओ पंचोली व टीआई आशा बारहट ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए सड़क नियमों की जानकारी देते हुए कहा नन्हे बच्चों को सड़क पर न खेलने एवं सड़क पर सावधानी से चलने सहित अपने परिजनों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेल्मेट आवश्यक उपयोग करने को कहा। स्पीड नियंत्रण और सावधानी ही सड़क सुरक्षा की नींव है वही नन्हे बच्चों ने सड़क नियम की पालना की शपथ लेकर अपने परिजनों को इससे प्रेरित करने का संकल्प लिया।व कई सुरक्षा के नियम बताए ।

रैली को सहयोग देने वालो में केंद्रीय विद्यालय प्रचार्य श्री आर.एस सारंग, शिक्षक रईस, , डॉ अजहर, नासीर हुसैन, इक़बाल इरफान राहुल कौशल आदि लोग का पूरे रास्ते व्यवस्थाओ में विशेष सहयोग रहा ।

गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर


Sufi Ki Kalam Se

10 thoughts on “अंता में साईकिल रैली से नन्हे बच्चों ने दिया सड़क सुरक्षा का संदेश, गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर

  1. Pingback: buy viagra online
  2. Pingback: Cartel oil company
  3. Pingback: proof
  4. Pingback: คายัค

Comments are closed.

error: Content is protected !!