मुस्लिम फोरम व अन्य संगठनों ने छबड़ा पहुंच कर तनाव के हालात जाने ( गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी)

Sufi Ki Kalam Se

मुस्लिम फोरम व अन्य संगठनों का प्रतिनिधिमंडल कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र छबड़ा पहुंच कर स्थानीय लोगों व प्रशासन से मुलाकात कर हालात जाने।
– गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी
पीछले दिनो बाईक खड़ी करने को लेकर दो समुदाय के युवकों के मध्य मामूली कहासुनी के बाद राजस्थान के बांरा जिले के छबड़ा कस्बे मे भड़का साम्प्रदायिक तनाव व उपद्रव के बाद आगजनी व चाकूबाजी से भारी नुकसान होने के बाद जयपुर से मुस्लिम फोरम सहित अन्य संगठनों का प्रतिनिधि मंडल छबड़ा पहुंच कर आम लोगो व प्रशासन से मिलकर हालात का जायजा लिया।
प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिज़वान खान ने बताया कि SDPI सहित राजस्थान मुस्लिम फोरम, जमाते इस्लामी हिन्द, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, जमीयत उलेमा हिन्द, एपीसीआर के प्रतिनिधि छबड़ा पहुंचे जहां पर स्थानीय लोगों से मुलाकात कर हालात के बारे में जायज़ा लिया और पुलिस व प्रशासन से बातचीत कर साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने, रमज़ान व नवरात्रा में कर्फ्यू में ढील देने सहित दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने, निर्दोष को परेशान नही करने व उक्त घटना में पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में SDPI के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिज़वान खान, प्रदेश महासचिव अशफ़ाक़ हुसैन, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ, फोरम के सचिव व जमाते इस्लामो हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नाज़िमुद्दीन, फोरम सदस्य व जमीयत उलेमा हिन्द के प्रदेश उपाध्यक्ष हाफिज मंज़ूर अली, एपीसीआर के प्रदेश महासचिव मुज़म्मिल इस्लाम रिज़वी, जमाते इस्लामी हिन्द प्रदेश सचिव नईम रब्बानी सहित अन्य लोग शामिल रहें।।


Sufi Ki Kalam Se

12 thoughts on “मुस्लिम फोरम व अन्य संगठनों ने छबड़ा पहुंच कर तनाव के हालात जाने ( गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी)

  1. Pingback: superkaya88
  2. Pingback: fifa55
  3. Pingback: Junk search engine
  4. Pingback: sagame

Comments are closed.

error: Content is protected !!