बिग ब्रेकिंग न्यूज बीएसटीसी बीएड विवाद मे बीएसटीसी वालों की जीत हुई
बीएसटीसी बीएड विवाद फैसला
जोधपुर उच्च न्यायालय का महत्वपूर्ण फैसला
लेवल प्रथम में केवल BSTC धारी ही योग्य
बीएड अभ्यर्थी को लेवल प्रथम में शामिल करने को लेकर काफी दिन से न्यायालय में विवाद चल रहा था जिसकी कल सुनवाई पूरी हो गई थी और आज फैसला सुनाया गया। आज के इस फैसले में बीएसटीसी वालों की जीत हुई है और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में लेवल प्रथम के लिए बीएसटीसी धारी ही योग्य होगें। बीएड वाले लेवल द्वितीय के लिए पात्र होगें। बीएसटीसी वालों को अनंत शुभकामनाएं।
